नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से ट्विटर पर कोई न कोई बदलाव आ रहें हैं. कुछ समय पहले एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया हटाकर डॉगी को नया लोगो बना दिया था. वहीं अब ट्विटर वेरिफाइड ने अपने द्वारा फॉलो किए गए सभी वेरिफाइड खातों को अनफॉलो कर दिया है. अब ट्विटर वेरिफाइड किसी को फॉलो नहीं कर रहा है.
'Twitter Verified' has mass unfollowed legacy all verified accounts within a few hours.
The account has unfollowed nearly 225,000 accounts since yesterday pic.twitter.com/tOTQp2wJV3
— ANI (@ANI) April 7, 2023
ट्विटर कुछ समय पहले तक 420,000 वेरिफाइड अकाउंट को फॉलो कर रहा था.
एलन मस्क के ट्विटर ब्लू पॉलिसी लाने के बाद कंपनी ने एक अप्रैल से सभी वेरिफाइड अकाउंट को बंद करने और उन लोगों के ब्लू टिक हटाने की चेतावनी दी थी.
कंपनी ने बताया था की जिनको ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे अगर उनके पास ब्लू सदस्यता नहीं होगी तो. कंपनी के सब्सक्रिप्शन प्लान के अंदर कोई भी हर महीने भुगतान कर ब्लू टिक ले सकता है.
यह भी पढ़ें: वायसराय से लेकर यश चोपड़ा और आलिया भट्ट तक, उष्णक मल मूल चंद की सिल्क साड़ी 100 वर्षों से लोकप्रिय