scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमदेशट्रेलर रिलीज़ के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottMirzapur2, अबतक 1.2 मिलियन लोगों ने लाइक किया

ट्रेलर रिलीज़ के बाद ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottMirzapur2, अबतक 1.2 मिलियन लोगों ने लाइक किया

यूट्यूब पर ये वीडियो पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है और मंगलवार की रिलीज़ के बाद अबतक इसे 12 मिलियन से अधिक यानी एक करोड़ 20 लाख़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर 2 का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही इसे बायकॉट करने का ट्रेंड ट्विटर पर छाया हुआ है. पहले सीज़न की अपार सफ़लता के बाद इस सीरीज़ के दूसरे सीज़न का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ किया गया. तब से अब तक #BoycottMirzapur2 से जुड़े 36,000 से अधिक ट्वीट्स हुए हैं.

ऐसा लगता है कि ये ट्विटर बयकॉट इस सीरीज़ में गुड्डू भैया का किरदार निभा रहे अली फज़ल द्वारा सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए) का विरोध कर रहे लोगों के समर्थन में दी गई एक स्पीच से जुड़ा है. @vishkanyaaaa ट्विटर हैंडल की यूज़र डॉक्टर वेदिका ने ऐसा ही एक वीडियो ट्वीट किया है.

ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘अली फज़ल उर्फ़ गुड्डू भैया वो शख़्स हैं जिन्होंने एनआरसी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान लोगों को हिंसा में शामिल होने के लिए भड़काया था. इसके प्रोड्यूसर फ़रहान अख़्तर ने रिया (चक्रवर्ती), जया बच्चन और ज़ाहिर सी बात है कि सीएए का भी समर्थन किया.’

उन्होंने अपने फॉलोअर्स से अपील की कि अगर वो इन ‘गद्दारों’ की वेब सीरीज़ नहीं देखेंगे तो वेदिका के ट्वीट को रीट्वीट करें. इन्हें फ़ॉलो करने वालों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी और फ्रेंड्स ऑफ़ आरएसएस के हैंडल्स शामिल हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें : देश में कोविड-19 के मामले 66 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 74442 नए मामले


इसी वीडियो में अली फज़ल कह रहे हैं, ‘मेरे देश में हालात बहुत ख़राब हैं. मैं अली फज़ल हूं. मैं बॉलीबुड का एक्टर हूं. मैं हॉलीवुड का एक्टर हूं. लेकिन मेरी मिट्टी हिंदुस्तान है.’ इसके बाद उन्होंने कहा कि इस बात से वो बहुत ख़ुश हैं दिल्ली, बंबई और लखनऊ में उनके दोस्त प्रदर्शन कर रहे हैं.

वेदिका की तर्ज पर अन्य यूज़र्स ने लिखा है कि वो इस सीरीज़ को सिर्फ़ इसलिए नहीं देखेंगे क्योंकि इसमें अली फज़ल हैं. वहीं, कई ट्वीट्स में सीएए और एनआरसी विरोध को फज़ल द्वारा दिए गए समर्थन की याद दिलाकर कहा जा रहा है कि इस सीरीज़ को देखने वालों को फज़ल का ये स्टैंड याद रखना चाहिए.

हालांकि, कई ऐसे ट्वीट्स भी हैं जो सीरीज़ के समर्थन में है. ऐसे ही एक ट्वीट में एक मीम का इस्तेमाल करते हुए लिखा है, ‘बोलने दे तकलीफ़ हुई है बेचारे को.’

ऐसे ही एक और ट्वीट में लिखा है, ‘जो लोग मीर्ज़ापुर 2 का बायकॉट कर रहे हैं उनमें से ज़्यादातर का ट्वीटर अकाउंट भी असली नहीं है, (उनके अमेज़न) प्राइम अकाउंड के बारे में भूल जाइए.’

ग़ौर करने लायक बात ये भी है कि यूट्यूब पर ये वीडियो पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है और मंगलवार की रिलीज़ के बाद अबतक इसे 12 मिलियान से अधिक यानी एक करोड़ 20 लाख़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. इसे बायकॉट करने से जुड़े ट्रेंड में इसके ट्रेलर को डिस्लाइक करने की भी अपील की जा रही है.

हालांकि, इस खबर के लिखे जाने तक इसे महज़ 23 हज़ार लोगों ने डिस्लाइक किया है जबकि 1.2 मिलियन लोगों ने इसे लाइक किया है.

मिर्ज़ापुर का पहला सीज़न नवंबर 2018 में आया था. तब से लेकर ये सीरीज़ लगातार चर्चा में रही है. सामाजिक-राजनीतिक मीम में इसकी तस्वीरों और डायलॉग का इस्तेमाल जमकर होता है. दूसरे सीज़न के आते ही इसकी तस्वीरों और डायलॉग ने मीमज़ का रुप ले लिया है. दूसरा सीज़न 23 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाला है.

share & View comments