scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशट्विटर के टक्कर में लॉन्च हुआ मेटा का थ्रेड्स ऐप,11 साल में पहली बार मार्क जुकरबर्ग ने किया ट्वीट

ट्विटर के टक्कर में लॉन्च हुआ मेटा का थ्रेड्स ऐप,11 साल में पहली बार मार्क जुकरबर्ग ने किया ट्वीट

इंस्टाग्राम टीम द्वारा निर्मित, थ्रेड एक टेक्स्ट-आधारित ऐप है जो यूज़र को 500-शब्द तक की पोस्ट साझा करने की अनुमति होगी. बुधवार को आधिकारिक तौर ये ऐप 100 से भी ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: ट्विटर को टक्कर देने के लिए मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स एप लांच कर दिया है. ट्विटर के टक्कर में मेटा का एप थ्रेड्स को लॉन्च करने के कुछ घंटों बाद सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने करीब 11 साल बाद ट्वीट किया है. हालांकि मार्क का ट्विटर एकाउंड को भी ब्लू टिक नहीं मिला है.   हालांकि काफी लंबे समय के बाद गुरुवार को मार्क द्वारा किए गए ट्वीट में  कोई कैप्शन तो नहीं है लेकिन स्पाइडर मैन फेसिंग ऑफ मीम जरूर पोस्ट किया है.

जनवरी, 2012 के बाद से मार्क जुकरबर्ग का पहला ट्वीट मस्क द्वारा उन्हें लड़ाई के लिए चुनौती देने के कुछ दिनों बाद आया है. जिसका जवाब मिला था मुझे अपना लोकेशन भेजो.

इंस्टाग्राम टीम द्वारा निर्मित, थ्रेड एक टेक्स्ट-आधारित ऐप है जो यूज़र को 500-शब्द तक की पोस्ट साझा करने की अनुमति होगी. बुधवार को आधिकारिक तौर ये ऐप 100 से भी ज्यादा देशों में लॉन्च किया गया है. जिसमें भारत भी शामिल है. इसे ट्विटर के लिए अब तक का सबसे प्रबल खतरा माना जा रहा है.

थ्रेड के फीचर्स और इंटरफेस काफी हद तक ट्विटर जैसे ही हैं.

ऐप स्टोर के विवरण में लिखा है, “थ्रेड वह ऐप है जहां समुदाय उन विषयों से लेकर हर चीज पर चर्चा करने के लिए एक साथ आते हैं जो आज आपके लिए महत्वपूर्ण हैं जिस भी चीज में आपकी रुचि हो, आप उसको फॉलो कर सकते हैं और अपने पसंदीदा रचनाकारों से सीधे जुड़ सकते हैं. अपने विचारों, राय और रचनात्मकता को दुनिया के साथ साझा करने के लिए अपने लॉयल फॉलोअर लिस्ट बना सकते हैं.”

सोशल मीडिया फर्म मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को नई माइक्रो ब्लागिंग साइट Threads (थ्रेड्स) को लॉन्च किया. इसे ट्विटर का प्रतियोगी भी माना जा रहा है. कुछ यूजर्स इसे ‘ट्विटर किलर’ भी नाम दे रहे हैं.

हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, इंस्टाग्राम का मानना ​​है कि अपने मौजूदा सोशल ग्राफ़ को आगे लाने से, थ्रेड को अपने कॉम्पिटिटर्स पर बढ़त मिलेगी.

हॉलीवुड की रिपोर्ट में कहा गया है, “थ्रेड्स मेटा का पहला ऐप है जो ओपन सोशल नेटवर्किंग प्रोटोकॉल के साथ संगत होने की कल्पना करता है”.


यह भी पढ़ें: मोदी की हेलियोपोलिस यात्रा से पता चलता है कि भारत ब्रिटिश सेना के अपने सैनिकों को लेकर शर्मिंदा नहीं है


 

share & View comments