scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशट्विटर पर एक और बड़ा बदलाव, एलन मस्क ने नीली चिड़िया की जगह 'डॉगी' को बनाया नया लोगो

ट्विटर पर एक और बड़ा बदलाव, एलन मस्क ने नीली चिड़िया की जगह ‘डॉगी’ को बनाया नया लोगो

ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क ट्विटर पर काफी बदलाव कर रहे हैं. हाल-फिलहाल में यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पेड ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेकर चर्चा में था.

Text Size:

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से ट्विटर पर आ रहे बदलाव के बीच एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया की जगह ‘डॉगी’ को नया लोगो बनाया है.

एलन मस्क ने इससे जुडी जानकारी में एक ट्वीट भी किया. उन्होंने एक फोटो शेयर किया जिसमे एक कुत्ता के ड्राइविंग लाइसेंस पर नीली चिड़िया की फोटो लगी हुई है और कुत्ता ट्रैफिक पुलिस वाले को बता रहा है कि यह पुरानी फोटो है.

गौरतलब है कि सोमवार रात से ट्विटर यूजर्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर नीली चिड़िया की जगह एक डॉगी नजर आने लगा इस बदलाव के बाद से यूजर्स काफी हैरान हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर की डील के साथ ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क ट्विटर पर काफी बदलाव कर रहे है. हाल-फिलहाल में यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पेड ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन को लेकर चर्चा में था और अब लोगो बदले बदल दिया गया है.

ट्विटर के नए लोगो में जो कुत्ता नजर आ रहा है वो शिबा इनु प्रजाति का है.

इस लोगो पर काफी लोगो के रिएक्शन भी सामने आ रहे है जिसमे कुछ लोग इसका मजाक उडा रहे है तो कुछ लोगो को लग रहा है कि उनका अकाउंट हेक होगया है.


यह भी पढ़ें: मणिपुर सरकार म्यांमार से आए नागरिकों के लिए ‘मानवीय आधार’ पर 2 शेल्टर होम बनाएगी


share & View comments