नोएडा (उप्र), नौ फरवरी (भाषा) नोएडा सेक्टर 93 स्थित सुपरटेक एमेराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर को 22 मई तक ध्वस्त कर दिया जाएगा। यह जानकारी नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने दी है।
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी की ओर से बुधवार को आयोजित बैठक में इस संबंध में कार्य योजना तय की गई है।
उन्होंने बताया कि अवैध करार दिए जा चुके ट्विन टावर को ध्वस्त करने के लिए मुंबई की एडिफिस कंपनी से बिल्डर कंपनी ने करार किया है।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को अधिकारियों को एमेराल्ड कोर्ट परियोजना के 40 मंजिला ट्विन टावर को ध्वस्त करने की कार्रवाई दो हफ्ते के अंदर शुरू करने का निर्देश दिया था।
न्यायालय ने नोएडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को 72 घंटे के अंदर एक बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया था।
भाषा सं शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.