scorecardresearch
Wednesday, 24 September, 2025
होमदेशटीवी कलाकार जिया मानेक और वरुण जैन ने अपनी शादी की तस्वीरें साझा की

टीवी कलाकार जिया मानेक और वरुण जैन ने अपनी शादी की तस्वीरें साझा की

Text Size:

मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) टेलीविजन अभिनेत्री जिया मानेक ने अभिनेता वरुण जैन से शादी कर ली और विवाह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की।

जिया मानेक को धारावाहिक ‘‘साथ निभाना साथिया’’ में ‘गोपी बहू’ की भूमिका के लिए जाना जाता हैं।

दोनों कलाकारों ने विवाह की तस्वीरें ‘इंस्टाग्राम’ पर साझा कर इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘ईश्वर की कृपा और अपनों के आशीर्वाद से हम जीवनभर के इस बंधन में बंध गए हैं।’’

दंपति ने कहा कि जो रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था, अब विवाह में बदल गया है और वे अपने सभी प्रियजनों से मिले प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं, जिन्होंने उनके इस खास दिन को यादगार बना दिया।

दंपति ने पोस्ट में कहा, ‘‘अब ‘मिस्टर एंड मिसेज’ वरुण और जिया एक साथ हंसी, रोमांच, यादों और जीवन के सुहाने सफर के लिए निकल चुके हैं।’’

मानेक और जैन ने वर्ष 2021 में धारावाहिक ‘‘तेरा मेरा साथ रहे’’ में एक साथ काम किया था।

मानेक, वर्ष 2024 में राजपाल यादव अभिनीत फिल्म ‘‘काम चालू है’’ में दिखाई दी थीं।

वहीं, जैन ‘काली – एक अग्निपरीक्षा’ और ‘दिया और बाती हम’ जैसे धारावाहिकों में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं।

भाषा राखी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments