scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशडेढ़ करोड़ रुपए की कीमत के कछुए के अंग एवं नशीली दवाएं बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

डेढ़ करोड़ रुपए की कीमत के कछुए के अंग एवं नशीली दवाएं बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

सुलतानपुर (उप्र) 14 मार्च (भाषा) उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ), वन विभाग और औषधि विभाग के साझा दल ने सुलतानपुर जिले में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के कछुए के अंग एवं नशीली दवाएं बरामद की हैं और इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एसटीएफ के निरीक्षक प्रमोद वर्मा ने बताया कि सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का निवासी बरुआ कछुओं को मारकर उनके कीमती अंगों एवं बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं को कोलकाता जाकर बेचने के लिए भदैंया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था, तभी साझा दल ने उसे पकड़ लिया। उन्‍होंने बताया कि बरुआ पर काफी दिनों से नजर रखी जा रही थी।

वर्मा ने बताया कि मुखबिर के जरिए शनिवार देर रात सूचना मिलने पर उच्‍चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और अधिकारियों के निर्देश पर संबंधित पुलिस थाने को जानकारी दिए बिना ही एसटीएफ, वन विभाग एवं औषधि विभाग के अधिकारियों के दल ने भदैंया रेलवे स्टेशन पर बरुआ को गिरफ्तार कर उसके पास से कछुओं के अंग एवं नशीली दवाएं बरामद कीं। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा सं आनन्द शोभना सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments