scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमदेशटीटीडी को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक, शिक्षा और स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जाए: नायडू

टीटीडी को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक, शिक्षा और स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जाए: नायडू

Text Size:

अमरावती, 27 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) को आध्यात्मिकता, अन्नदानम् (भक्तों के लिए निःशुल्क भोजन), शिक्षा और स्वास्थ्य के विश्वस्तरीय केंद्र के रूप में विकसित किया जाना चाहिए।

सचिवालय में टीटीडी और धर्मार्थ विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने भक्तों के लिए त्वरित और सुगम दर्शन की सुविधाओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार नायडू ने कहा,“तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को आध्यात्मिकता, अन्नदानम, शिक्षा और स्वास्थ्य के विश्वस्तरीय केंद्र के रूप में विकसित किया जाना चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंदिर प्रशासन द्वारा संचालित सभी अस्पताल पुट्टपर्थी स्थित श्री सत्य साईं अस्पताल की तर्ज पर सेवाएं प्रदान करें।

भाषा खारी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments