तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 25 सितंबर (भाषा) तिरुमाला पहाड़ियों पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर के संरक्षक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने मंदिर में प्रसाद के लिए मिलावटी घी की आपूर्ति के मुद्दे पर तमिलनाडु स्थित एआर डेयरी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे. श्यामल राव ने पत्रकार वार्ता में कहा था कि प्रयोगशाला परीक्षणों से पता चला है कि एआर डेयरी द्वारा आपूर्ति किए गए घी के नमूनों में पशु वसा और चर्बी की मौजूदगी पाई गई।
मंदिर को घी की आपूर्ति करने वाली डेयरी फर्म ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उसके उत्पाद के नमूनों को अधिकारियों द्वारा उसकी गुणवत्ता प्रमाणित करते हुए विधिवत मंजूरी दे दी गई है।
फर्म के प्रवक्ता ने पत्रकारों को बताया कि केवल जून और जुलाई के दौरान ही उन्होंने घी की आपूर्ति की थी।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.