scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशदिल्ली में ट्रक ने खड़ी स्कूल बस को टक्कर मारी

दिल्ली में ट्रक ने खड़ी स्कूल बस को टक्कर मारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) दक्षिण दिल्ली के मथुरा रोड पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने खड़ी स्कूल बस को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि यह मामूली टक्कर थी और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

पुलिस के अनुसार, यह बस ‘एमिटी इंटरनेशनल स्कूल’ (साकेत) की थी और घटना के समय उसमें कोई छात्र मौजूद नहीं था। घटना के वक्त बस में केवल एक सुरक्षाकर्मी सवार था।

दिल्ली पुलिस के बयान में कहा गया, ‘‘एक ट्रक (डंपर) मथुरा रोड पर खड़ी स्कूल बस से टकरा गया। घटना के समय बस में कोई विद्यार्थी मौजूद नहीं था।’’

पुलिस ने स्पष्ट किया कि टक्कर बहुत मामूली थी और अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं मिलने के कारण आगे की कार्रवाई शुरू नहीं की गई है।

भाषा

राखी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments