scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशपालघर में ट्रक ने ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, पिता-पुत्र की मौत, एक घायल

पालघर में ट्रक ने ऑटोरिक्शा और मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, पिता-पुत्र की मौत, एक घायल

Text Size:

पालघर, दो नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी और फिर एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना नालासोपारा (पूर्व) के पेल्हार में हुई और इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

घटना के कारण मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा।

पेल्हार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई से गुजरात की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक पहले एक ऑटोरिक्शा से और फिर एक मोटरसाइकिल से टकरा गया।

टक्कर के कारण ऑटोरिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

अधिकारी ने बताया, ‘ऑटोरिक्शा में सवार एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।’

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सज्जाद उस्मानी और उनके बेटे आतिफ उस्मानी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments