scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशअपराधकानपुर में गैंगरेप पीड़िता के पिता को ट्रक ने रौंदा, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

कानपुर में गैंगरेप पीड़िता के पिता को ट्रक ने रौंदा, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

हादसे के बाद घायल पिता को घाटमपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों ने रेप के आरोपी पर ही मर्डर का आरोप लगाया है.

Text Size:

कानपुर: कानपुर के सजेती इलाके में 13 साल की एक लड़की के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. इसके बाद गैंगरेप की शिकार लड़की के पिता को बुधवार को ट्रक ने रौंद दिया.

हादसे के बाद घायल पिता को घाटमपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों ने रेप के आरोपी पर ही मर्डर का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने पुलिस पर परिवार से मिले होने के आरोप में प्रोटेस्ट किया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसे कानपुर के एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया. वह कक्षा आठवीं में पढ़ती है.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में दीपू यादव, उसके भाई सौरभ यादव और दोस्त गोलू यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारियों के अनुसार दीपू और सौरभ एक पुलिस उप निरीक्षक के बेटे हैं.

श्रीवास्तव ने बताया कि लड़की सोमवार को मवेशियों के लिए चारा लाने गयी थी तब उसे आरोपियों ने अगवा कर लिया और वे उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गये जहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. लड़की ने किसी तरह घर पहुंचकर आपबीती परिवार वालों को सुनायी.

परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. अपराधियों की धरपकड़ के लिए पांच टीमें बनायी गयी हैं.

(प्रशांत श्रीवास्तव और भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा- सरकार गिराने की कोशिश कर रही कांग्रेस


 

share & View comments