scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशठाणे में ट्रक अन्य वाहन से टकराया, तीन लोग घायल

ठाणे में ट्रक अन्य वाहन से टकराया, तीन लोग घायल

Text Size:

ठाणे (महाराष्ट्र), आठ मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बृहस्पतिवार तड़के मुर्गियों को ले जा रहा एक ट्रक सड़क किनारे खड़े एक अन्य वाहन से टकरा गया जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि दुर्घटना नासिक-मुंबई राजमार्ग पर साकेत ब्रिज के पास सुबह पांच बजकर 56 मिनट पर हुई।

अधिकारियों के अनुसार, करीब 1,600 मुर्गियों को ले जा रहा ट्रक वसंत विहार इलाके की ओर जा रहा था, तभी चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और मरम्मत कार्य के लिए सड़क किनारे खड़े ‘एक्सकेवेटर’ (निर्माण कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाली मशीन) से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से ट्रक चालक और दो सह-यात्री केबिन के अंदर फंस गए और एक घंटे के अभियान के बाद उन्हें क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया।

दमकलकर्मी, पुलिस और आपदा प्रतिक्रिया दल घटनास्थल पर मौजूद हैं।

अधिकारियों ने बताया कि घायल अब्दुल बारिक (40), फैजुल अली (30) और राजेश गौड़ (27) को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा खारी सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments