scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशकांवड़ियों का ट्रक बिजली के तार की चपेट में आया, दो कांवड़ियों की मौत: पुलिस

कांवड़ियों का ट्रक बिजली के तार की चपेट में आया, दो कांवड़ियों की मौत: पुलिस

Text Size:

जयपुर, 23 जुलाई (भाषा) राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार को कांवड़ यात्रा में शामिल ट्रक के बिजली के तार की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई और लगभग 30 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बिचगांव में यह हादसा उस समय हुआ जब कांवड़ियों का एक समूह और कुछ लोग गांव में फेरी लगा रहे थे। इस समूह में शामिल एक ट्रक बिजली के लटके हुए तार से टकरा गया जिससे ट्रक में करंट फैल गया। इससे दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा, ‘दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 30 घायल हो गए।’

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर मार्ग जाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नीचे लटक रहे तारों की शिकायत अधिकारियों से की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

वहीं लक्ष्मणगढ़ की तहसीलदार ममता कुमारी ने कहा कि उन्हें शिकायत की जानकारी नहीं है।

प्रशासन ने ग्रामीणों को घायलों के समुचित उपचार व घटना के कारणों की विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है।

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments