scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशराष्ट्रपति कलाकृति के लिए त्रिपुरा के चित्रकार का चयन

राष्ट्रपति कलाकृति के लिए त्रिपुरा के चित्रकार का चयन

Text Size:

अगरतला, 14 फरवरी (भाषा) त्रिपुरा के स्वतंत्र चित्रकार सुमन भट्टाचार्जी का चयन राष्ट्रपति भवन की प्रतिष्ठित राष्ट्रपति की कलाकृतियों के लिए हुआ है।

ललित कला अकादमी के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य सुमन मजूमदार ने सोमवार को कहा कि देशभर से चार कलाकारों का चयन इस प्रतिष्ठित कलाकृति के लिए किया गया है, जिसमें सुमन भी शामिल हैं।

राष्ट्रपति सचिवालय के उप निदेशक पंकज प्रतिम बारदोलोई ने भट्टाचार्जी को हाल ही में लिखे एक पत्र में उनसे तीन नमूना कलाकृति प्रस्तुत करने के लिए कहा था। इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आदमकद और आवक्ष चित्र, राष्ट्रपति और प्रथम महिला के आदमकद चित्र बनाने का काम शामिल था। मजूमदार ने कहा कि त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय से ललित कला में स्नातकोत्तर करने वाले भट्टाचार्जी अपने राज्य और पूर्वोत्तर के पहले चित्रकार हैं, जिन्हें राष्ट्रपति से जुड़ी कलाकृति के लिए चुना गया है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments