scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशत्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने भाजपा के आदिवासी नेताओं के साथ जनजातीय लोगों के मुद्दों पर चर्चा की

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने भाजपा के आदिवासी नेताओं के साथ जनजातीय लोगों के मुद्दों पर चर्चा की

Text Size:

अगरतला, एक अगस्त (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शुक्रवार को यहां अपने आधिकारिक आवास पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ आदिवासी नेताओं के साथ बैठक की और जनजातीय लोगों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

इससे एक दिन पहले साहा ने 19 जनजातियों के प्रधान समाजपतियों या आदिवासी मुखियाओं के मासिक मानदेय को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये करने की घोषणा की थी।

यह बैठक 27 जुलाई को खोवाई जिले के आश्रमबाड़ी और 31 जुलाई को सिपाहीजाला जिले के जमापुइजाला में भाजपा कार्यकर्ताओं पर सहयोगी टिपरा मोथा पार्टी के समर्थकों द्वारा कथित तौर पर किए गए हमलों की पृष्ठभूमि में हुई।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर लिखा, ‘‘आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ आदिवासी नेताओं के साथ सार्थक बातचीत हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बैठक के दौरान, हमने अपने आदिवासी भाइयों और बहनों से जुड़े विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर चर्चा की। हमने समावेशी विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और आदिवासी समुदायों के सशक्तीकरण के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराई।’’

साहा ने कहा, ‘‘उनकी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि और जमीनी अनुभव एक मजबूत और प्रगतिशील त्रिपुरा के निर्माण की दिशा में हमारे प्रयासों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।’’

भाषा शफीक पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments