scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमदेशत्रिपुरा उपचुनाव कुल मिलाकर शांतिपूर्ण, 76.62 प्रतिशत मतदान : सीईओ

त्रिपुरा उपचुनाव कुल मिलाकर शांतिपूर्ण, 76.62 प्रतिशत मतदान : सीईओ

Text Size:

अगरतला, 23 जून (भाषा) त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों पर बृहस्पतिवार को हुए उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 76.62 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) किरण गिट्टे ने दी।

गिट्टे ने कहा कि अगरतला निर्वाचन क्षेत्र के कुंजाबन इलाके में ‘ऑफ-ड्यूटी’ पुलिसकर्मी समीर साहा को चाकू मारने सहित कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान प्रक्रिया काफी हद तक शांतिपूर्ण रही। उन्होंने कहा कि साहा का फिलहाल इलाज चल रहा है।

जुबराजनगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 80.41 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सूरमा निर्वाचन क्षेत्र में 80 प्रतिशत मतदान हुआ।

टाउन बारदोवाली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 69.54 प्रतिशत मतदान हुआ जहां से मुख्यमंत्री माणिक साहा भाजपा के उम्मीदवार हैं। अगरतला सीट पर 76.72 फीसदी मतदान हुआ। राज्य में 2018 के विधानसभा चुनाव में 87 प्रतिशत मतदान हुआ था।

गिट्टे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मतदान वैसे तो शाम पांच बजे समाप्त हो गया लेकिन कुछ बूथ पर अभी भी मतदान जारी है क्योंकि वहां मतदाताओं की लंबी कतार है। प्रक्रिया शाम सात बजे तक समाप्त हो जाएगी।’’

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था।

गिट्टे ने कहा, ‘‘हमें अब तक मतदान और पुनर्मतदान की मांग के संबंध में कोई बड़ी शिकायत नहीं मिली है।’’

उपचुनाव में कुल 1,89,032 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे।

भाषा अमित अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments