scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशत्रिपुरा भाजपा के आदिवासी नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

त्रिपुरा भाजपा के आदिवासी नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की

Text Size:

अगरतला, 20 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की त्रिपुरा इकाई के आदिवासी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर चर्चा की। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख और त्रिपुरा भाजपा के अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी आदिवासी लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना चाहती है।

पार्टी अगले साल की शुरुआत में होने वाले त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) चुनाव से पहले भाजपा की आदिवासी शाखा, जनजाति मोर्चा को मजबूत करना चाहती है। इस लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

राज्य के भौगोलिक क्षेत्र के दो-तिहाई हिस्से में टीटीएएडीसी क्षेत्र है, जहां बड़ी संख्या में आदिवासी आबादी रहती है। पिछले साल भाजपा की सहयोगी बनी टिपरा मोथा पार्टी 2021 से टीटीएएडीसी में सत्ता में है।

भट्टाचार्य ने कहा, ‘मेरे और पार्टी के पूर्वोत्तर समन्वयक (संबित पात्रा) के नेतृत्व में पार्टी के जनजातीय मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की।’

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान सामाजिक-आर्थिक विकास को नयी गति देने पर गहन चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बैठक में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments