scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशत्रिपुरा : फुटबॉल टूर्नामेंट के बैनर से अपनी तस्वीर गायब होने पर भाजपा विधायक नाराज

त्रिपुरा : फुटबॉल टूर्नामेंट के बैनर से अपनी तस्वीर गायब होने पर भाजपा विधायक नाराज

Text Size:

अगरतला, 23 नवंबर (भाषा) त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक अंतरा देब सरकार एक फुटबॉल टूर्नामेंट के फ्लेक्स बैनर से अपनी तस्वीर गायब होने पर रविवार को नाराज हो गईं।

सिपाहीजला जिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र कमलासागर में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान, विधायक ने आयोजकों से पूछा कि फ्लेक्स बैनर पर उनकी तस्वीर क्यों नहीं है।

फ्लेक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, मुख्यमंत्री माणिक साहा और त्रिपुरा औद्योगिक विकास निगम (टीआईडीसी) के अध्यक्ष नबादल बनिक की तस्वीरें थीं।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की त्रिपुरा इकाई ने अपने फेसबुक पेज पर विधायक का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह कहती सुनाई दे रही हैं, ‘‘मेरी तस्वीर वहां (फ्लेक्स में) क्यों नहीं है? स्थानीय विधायक की मृत्यु हो गई या क्या हुआ?’’

हालांकि ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा संपर्क किए जाने पर, विधायक ने इस मुद्दे को तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘‘जो बीत गई सो बात गई’’।

भाषा आशीष धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments