scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमदेशतृणमूल के अनुब्रत सीबीआई के समक्ष पेश होने के बजाय अस्पताल पहुंचे

तृणमूल के अनुब्रत सीबीआई के समक्ष पेश होने के बजाय अस्पताल पहुंचे

Text Size:

कोलकाता, छह अप्रैल (भाषा) तृमणूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल सीबीआई के समक्ष पेश होने के बजाय बुधवार को ‘बैचेनी’ की शिकायत के बाद कोलकाता के सरकारी अस्पताल पहुंच गए। केंद्रीय जांच एजेंसी ने मवेशियों की तस्करी के मामले में उन्हें तलब किया था।

अधिकारियों ने बताया कि मंडल को सुबह करीब 11 बजे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष पेश होने के लिए पांचवीं बार समन जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि वह पहले भी स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए हैं।

मंडल के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें सांस लेने में परेशानी समेत ‘बैचेनी’ की शिकायत थी, जिसके बाद वह एसएसकेएम अस्पताल गए।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की।

सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मंडल की तरफ से अब तक कोई संदेश नहीं मिला है।

एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा, “हम अब भी उनका इंतजार कर रहे हैं।”

तृणमूल के बीरभूम जिलाध्यक्ष मंडल केंद्रीय एजेंसी के सामने पहली बार पेश होने की अटकलों के बीच मंगलवार रात कोलकाता पहुंचे थे।

पशु तस्करी मामले में उन्हें गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान करने से इनकार करने के एकल पीठ के आदेश को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था, जिसके बाद सीबीआई ने मंडल को तलब किया था।

भाषा

नोमान पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments