scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमदेशतृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने ‘सोनार बांग्ला’ टिप्पणी को लेकर अमित शाह की आलोचना की

तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने ‘सोनार बांग्ला’ टिप्पणी को लेकर अमित शाह की आलोचना की

Text Size:

कोलकाता, 26 सितंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘सोनार बांग्ला’ नारे पर पलटवार करते हुए भाजपा नीत केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल को दो लाख करोड़ रुपये का बकाया नहीं देने का आरोप लगाया।

उन्होंने केंद्र सरकार पर राज्य के सांस्कृतिक आदर्शों की ‘‘अवहेलना’’ करने का भी आरोप लगाया।

उन्नीसवीं सदी के समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की 205वीं जयंती पर विद्यासागर कॉलेज में मीडिया को संबोधित करते हुए बनर्जी ने शाह की कॉलेज का दौरा न करने या कोलकाता की अपनी यात्रा के दौरान शिक्षाविद् को श्रद्धांजलि न देने के लिए आलोचना की। 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले एक रैली के दौरान कॉलेज में विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ दिया गया था।

दुर्गा पूजा के उद्घाटन समारोह के दौरान शाह द्वारा की गई टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए, बनर्जी ने कहा कि भाजपा को पहले यह बताना चाहिए कि राज्य की बकाया राशि को क्यों रोका जा रहा है।

बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सबसे पहले, आपको अमित शाह से पूछना चाहिए – आप हमें (पश्चिम बंगाल) मिलने वाले दो लाख करोड़ रुपये कब जारी करेंगे? अगर वह कहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस झूठ बोल रही है, तो वह जहां कहें, मैं तथ्यों और आंकड़ों के साथ बहस करने के लिए आऊंगी।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां संतोष मित्रा स्क्वायर के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया और कहा कि उन्होंने मां दुर्गा से प्रार्थना की कि 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद, एक नयी सरकार बने जो राज्य के खोए हुए ‘सोनार बांग्ला’ गौरव को बहाल करे।

शाह ने कहा कि बंगाल को एक बार फिर सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध बनना चाहिए और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का सपना पूरा करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मां दुर्गा से प्रार्थना की है कि इस विधानसभा चुनाव के बाद एक ऐसी सरकार बने जो राज्य को ‘सोनार बांग्ला’ (स्वर्णिम बंगाल) बना सके।’’

डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी ने भाजपा के ‘सोनार बांग्ला’ के नारे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वह ‘सोनार बांग्ला’ की बात करते हैं, लेकिन क्या उन्होंने ‘सोनार बिहार’ बनाया? क्या वे सोनार गुजरात, महाराष्ट्र या उत्तर प्रदेश बना पाए? वे इन सभी भाजपा शासित राज्यों में हमारे धन का इस्तेमाल कर रहे हैं।’’

तृणमूल नेता ने इस मौके पर शाह को 2019 की घटना की याद दिलाई, जब भाजपा की एक रैली के दौरान कॉलेज के अंदर विद्यासागर की प्रतिमा को तोड़ दिया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘टूटी हुई प्रतिमा अब भी अंदर रखी है। बंगाल के लोगों ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जिन्होंने यहां उत्तर भारतीय संस्कृति थोपने की कोशिश की और विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ी।’’

बनर्जी ने कहा कि उन्हें इस बात का ‘‘गहरा दुख’’ है कि शाह ने विद्यासागर के घर या कॉलेज के आसपास होने के बावजूद इन जगहों का दौरा करने का समय नहीं निकाला।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम उन्हें बांग्ला-विरोधी कहते हैं। हमारी राजनीतिक लड़ाई जारी रहेगी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बंगाल के दिग्गजों का अपमान किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता।’’

कोलकाता में भारी बारिश के कारण जलभराव के मुद्दे पर, बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार प्रतिकूल परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर चार घंटे में 300 मिलीमीटर बारिश हो जाए, तो क्या किया जा सकता है? लेकिन अब की स्थिति देखिए। अगर कोलकाता में जलभराव है, तो अमित शाह यहां एक जगह से दूसरी जगह कैसे जा रहे हैं?’’

भाषा

शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments