scorecardresearch
Saturday, 11 October, 2025
होमदेशनाटक करने त्रिपुरा पहुंचा तृणमूल प्रतिनिधिमंडल, उसके कार्यालय में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई: भाजपा

नाटक करने त्रिपुरा पहुंचा तृणमूल प्रतिनिधिमंडल, उसके कार्यालय में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई: भाजपा

Text Size:

अगरतला, 11 अक्टूबर (भाषा) त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि अगरतला में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई और उसका प्रतिनिधिमंडल राज्य में ‘‘सुनियोजित नाटक’’ करने आया था, लेकिन सफल नहीं हो सका।

भाजपा की त्रिपुरा इकाई के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि राज्य के लोगों ने तृणमूल कांग्रेस को खारिज कर दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कार्यालय में कोई तोड़फोड़ नहीं हुई, क्योंकि किसी मेज या कुर्सी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पार्टी कार्यालय पूरी तरह सुरक्षित है। किसी भी तरह के हमले की सूचना नहीं है। तृणमूल प्रतिनिधिमंडल यहां एक सुनियोजित नाटक करने आया था, लेकिन कामयाब नहीं हो सका।’’

चक्रवर्ती ने दावा किया, ‘‘तृणमूल प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल में त्रिपुरा की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के खास एजेंडे के साथ यहां पहुंचा, जबकि पश्चिम बंगाल में ही ‘जंगलराज’ है। उत्तरी बंगाल में हमारे सांसद और विधायक पर हमला वहां की कानून-व्यवस्था की स्थिति का प्रमाण है।’’

तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने त्रिपुरा का दौरा किया। इससे पहले पार्टी ने आरोप लगाया था कि सोमवार को त्रिपुरा में भाजपा समर्थकों ने उसके प्रदेश मुख्यालय में तोड़फोड़ की।

वाहनों की अनुपलब्धता के कारण यहां पहुंचने के बाद हवाई अड्डे पर तृणमूल नेताओं के फंस जाने के दावों पर चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘वाहन मालिक शायद प्रतिनिधिमंडल की सहायता नहीं करना चाहते थे, क्योंकि यह प्रतिनिधिमंडल केवल नाटक करने के लिए ही यहां आया था।’’

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments