कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री साधन पांडे का लंबी बीमारी के बाद मुंबई के एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी.
पांडे 71 वर्ष के थे. उनके परिवार में उनकी बेटी श्रेया है.
बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘हमारे वरिष्ठ सहयोगी, पार्टी नेता और कैबिनेट मंत्री साधन पांडे का मुंबई में आज सुबह निधन हो गया. मेरे लंबे समय से उनके साथ बेहतरीन संबंध थे. मैं उनके निधन से बहुत दु:खी हूं. मैं उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं.’
Our senior colleague, party leader and Cabinet Minister Sadhan Pande has passed away today morning at Mumbai. Had a wonderful relation for long. Deeply pained at this loss. My heartfelt condolences to his family, friends, followers.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) February 20, 2022
मुख्यमंत्री ने एक अन्य शोक संदेश में कहा कि उन्होंने अपने ज्येष्ठ को खो दिया और उन्हें विभिन्न मामलों पर उनकी सलाह की कमी खलेगी.
पांडे 2011 तक उत्तरी कोलकाता के बर्टोला निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए थे. इसी साल तृणमूल राज्य में सत्ता में आई थी और पांडे तब से माणिकतला सीट से चुनाव जीतते आए. पांडे पिछले एक साल से बीमार थे.
तृणमूल कांग्रेस के पिछले साल लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री के तौर पर बरकरार रखा गया था, लेकिन खराब स्वास्थ्य होने के कारण उन्हें कोई विभाग नहीं सौंपा गया था.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पांडे गुर्दे संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और उन्हें कुछ दिन पहले कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल से मुंबई ले जा गया था और पिछले कुछ दिन से उनकी हालत गंभीर थी.
राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पांडे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘दुखद समाचार- मैं वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री साधन पांडे का मुंबई में आज सुबह निधन हो जाने से बहुत दुखी हूं. राजनीति से परे मेरे उनके साथ अच्छे व्यक्तिगत संबंध थे. मैं उनके परिजन, मित्रों और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति ओम.’
Sad news- Deeply pained at passing away of Senior Cabinet Minister Sadhan Pande today morning at Mumbai.
Shared wonderful relationship and personal rapport with him beyond politics.
Heartfelt condolences to his family, friends and followers.
RIP ! ॐ शांति ॐ— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) February 20, 2022
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पांडे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल के मंत्री श्री साधन पांडे के निधन से दुखी हूं. मैं उनके शोकसंतप्त परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं. ओम शांति.’
Saddened by the passing away of West Bengal Minister; Shri Sadhan Pande ji. My thoughts are with his bereaved family, friends & followers.
Prayers for the departed soul.
Om Shanti ??— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) February 20, 2022
भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य और तृणमूल नेता एवं राज्य के मंत्री शोभनदेब चटर्जी समेत कई नेताओं ने पांडे के निधन पर शोक जताया.
भाषा सिम्मी शोभना दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बार लाइसेंस को लेकर समीर वानखेड़े के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज