scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशतृणमूल कांग्रेस ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की आलोचना की

तृणमूल कांग्रेस ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की आलोचना की

Text Size:

कोलकाता, 27 मार्च (भाषा) ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि होने को लेकर नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने की रविवार को मांग की।

टीएमसी के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ’ब्रायन ने आश्चर्य जताया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ‘‘बिना किसी चर्चा के चुपचाप ईंधन की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी क्यों कर रही है।’’

ओ’ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘‘रविवार सुबह..फिर से…चुनाव परिणाम के सिर्फ दो सप्ताह में, 6 दिनों में पांचवीं बार बढ़ोतरी।’’

टीएमसी नेता ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री, आप और आपके मंत्री, संसद में सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार होने की बात करते हैं। आप चार राज्यों में जीते हैं। (चर्चा करने से) क्यों भाग रहे हैं? आइए, मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर अगले सप्ताह राज्यसभा में चर्चा करें।’’

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने के कारण देश में ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘‘पश्चिम बंगाल में टीएमसी नीत सरकार पिछले साल के अंत में केंद्र के कदम के अनुरुप ईंधन पर अधिभार को वापस क्यों नहीं ले रही है?’’

पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में रविवार को 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। कुल मिला कर छह दिनों में पेट्रोल की कीमत 3.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 3.75 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments