scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशतृणमूल कांग्रेस, आप दल-बदलुओं की पार्टी, वे गोवा में गैर-भाजपा वोट काट रहीं : चिदंबरम

तृणमूल कांग्रेस, आप दल-बदलुओं की पार्टी, वे गोवा में गैर-भाजपा वोट काट रहीं : चिदंबरम

Text Size:

पणजी, सात फरवरी (भाषा) गोवा में विधानसभा चुनाव होने से हफ्ते भर पहले और बहुकोणीय मुकाबला की संभावना बनने के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) एवं आम आदमी पार्टी (आप) को दल-बदलुओं की पार्टी करार दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि टीएमसी और आप के जीतने की संभावना नहीं है लेकिन वे गैर-भाजपा मतों को विभाजित कर रही हैं।

नुवेम विधानसभा क्षेत्र में एक जन सभा को संबोधित करते हुए चिदंबरम ने कहा कि मतदाताओं को आप या टीएमसी का समर्थन कर अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहिए, इसके बजाय उन्हें ‘नोटा’ (इनमें से कोई नहीं) का विकल्प चुनना चाहिए।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘ये दल अचानक गोवा में आ गये। उनका यहां कोई जमीनी आधार नहीं है। क्या कोई जमीनी कार्यकर्ता है जो आप और टीएमसी में जमीन से शीर्ष पद तक पहुंचा है?’’

बाद में, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी दक्षिण गोवा के नुवेम में जनसभा में शामिल हुईं।

चिदंबरम ने कहा, ‘‘आप और टीएमसी, दोनों ही दल-बदलुओं की पार्टी है। उन्होंने अन्य दलों से दल-बदलुओं को शामिल किया और उन्हें उम्मीदवार बना दिया। ’’

उन्होंने दावा किया कि टीमएसी और आप गोवा में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में सीट नहीं जीत सकती।

उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी नीत टीएमसी ने गोवा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा का मुकाबला करने के लिए शुरूआत में कांग्रेस और अन्य दलों के साथ गठबंधन का प्रस्ताव किया था

चिदंबरम ने कहा कि गोवा में भाजपा को हटाने के लिए बदलाव की लहर चल रही है।

भाषा सुभाष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments