scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशतृणमूल का दावा, नदिया जिले में एसआईआर सहायता शिविर में की गई आगजनी

तृणमूल का दावा, नदिया जिले में एसआईआर सहायता शिविर में की गई आगजनी

Text Size:

कोलकाता, 23 नवंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी में पार्टी द्वारा स्थापित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहायता शिविर में आग लगा दी गई और उसने इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जिम्मेदार ठहराया।

तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि कल्याणी शहर के वार्ड नंबर 6 में स्थित शिविर में आधी रात के बाद तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई।

पोस्ट में आगजनी वाले शिविर का एक वीडियो संलग्न करते हुए कहा गया, ‘कल्याणी के वार्ड नंबर छह में पार्टी कार्यालय से सटे एक स्थान पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित एसआईआर सहायता शिविर में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। यह भाजपा समर्थकों द्वारा किया गया।’

तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि जनता को सहायता और राहत प्रदान करने के लिए स्थापित इस शिविर में ‘जानबूझकर तोड़फोड़ की गई और संपत्ति व उपकरणों को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस ने कहा कि उसने उपद्रवियों की तलाश शुरू कर दी है।

जिला भाजपा नेता ने तृणमूल कांग्रेस के दावे का खंडन करते हुए आरोप लगाया कि यह घटना सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर आंतरिक कलह का नतीजा है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments