scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशआकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले सीआरपीएफ अधिकारी को दी गई श्रद्धांजलि

आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले सीआरपीएफ अधिकारी को दी गई श्रद्धांजलि

Text Size:

इंफाल, 17 मई (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवाद रोधी अभियान के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवाने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी महारबाम प्रबो सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर यहां लाया गया।

मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों, विधायकों और परिवार के सदस्यों के साथ हवाई अड्डे पर पुष्पांजलि समारोह के दौरान मृतक अधिकारी को श्रद्धांजलि दी।

मणिपुर और नगालैंड सेक्टर के सीआरपीएफ पुलिस महानिरीक्षक आर. दुइदांग ने संवाददाताओं को बताया, “ बल की 26वीं बटालियन द्वारा शुरू किये गए माओवाद रोधी अभियान के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से प्रबो की दर्दनाक मौत हो गई।”

उन्होंने बताया, “वह 2006 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे और एक गंभीर और काम के प्रति प्रतिबद्धता रखने वाले अधिकारी थे। बल उन्हें कभी नहीं भूलेगा।”

प्रबो के पार्थिव शरीर को बाद में अंतिम संस्कार के लिए इंफाल पश्चिम जिले के सेकमई ले जाया गया।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments