scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअनुवादक अरूणव सिन्हा को वाणी फाउंडेशन उत्कृष्ट अनुवादक पुस्कार मिला

अनुवादक अरूणव सिन्हा को वाणी फाउंडेशन उत्कृष्ट अनुवादक पुस्कार मिला

Text Size:

जयपुर, 14 मार्च (भाषा) समीक्षकों से प्रशंसा पा चुके अनुवादक एवं लेखक अरूणव सिन्हा को रविवार को जयपुर साहित्य उत्सव में वाणी फाउंडेशन उत्कृष्ट अनुवादक पुस्कार प्रदान किया गया।

यह इस पुरस्कार का छठा संस्करण है। यह पुस्कार भारतीय अनुवादकों तथा कम से कम दो भारतीय भाषाओं के बीच उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय साहित्यिक एवं भाषाई कार्य को एक पहचान प्रदान करता है।

सिन्हा की अब तक 79 अनुवाद कृतियां प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्होंने शास्त्रीय , आधुनिक एवं समसामयिक बंगाली काल्पनिक एवं अकाल्पनिक कृतियों का अंग्रेजी में अनुवाद किया।

उनकी पुरस्कार प्राप्त कर चुकी अनुवाद कृतियां ‘‘चौरंगी’’ (2007), ‘‘सेवेंटीन’’ (2011) और ‘‘व्हेन द टाईम इज राइट’’ (2011) आदि हैं।

सिन्हा ने कहा, ‘‘ यह अप्रत्याशित सम्मान है, जिसके बारे में मेरा मानना है कि यह न केवल भारत के एक अनुवादक बल्कि सभी अनुवादकों के अतुल्य कार्य को एक पहचान प्रदान करना है।’’

जयपुर साहित्य उत्सव बृहस्पतिवार को शुरू हुआ था। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से चल रहा है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments