नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सोमवार दोपहर सिग्नलिंग में गड़बड़ी आ गई, जिससे ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘टर्मिनल स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम में सिग्नलिंग समस्या के कारण समयपुर बादली की ओर जाने के लिए ट्रेनों को वापस मोड़ने में थोड़ा अतिरिक्त समय लग रहा है।’’
सुल्तानपुर और मिलेनियम सिटी सेंटर के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
शुक्रवार सुबह भी येलो लाइन पर इसी तरह की गड़बड़ी के कारण देरी की खबरें आई थीं।
डीएमआरसी ने कहा कि सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं और जल्द ही सुचारू संचालन बहाल हो जाएगा।
भाषा
गोला मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.