scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के बुलढाणा में दर्दनाक हादसा: समृद्धि महामार्ग पर बस पलटने से 25 लोगों की जलकर मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के बुलढाणा में दर्दनाक हादसा: समृद्धि महामार्ग पर बस पलटने से 25 लोगों की जलकर मौत, कई घायल

समृद्धि महामार्ग पर बस की टायर फटने के कारण बस सड़क के किनारे खड़े खंभे और डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद बस में भयंकर आग लग गई. बस में कुल 33 लोग सवार थे.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग पर एक बस में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यवतमाल से पुणे जा रही एक बस समृद्धि महामार्ग पर सड़क के किनारे लगे खंभे से टकराते हुए डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद बस में भयंकर आग लग गई. बस में कुल 33 लोग सवार थे, जिसमें से 25 की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी के लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों का इलाज बुलढाणा सिविल अस्पताल में चल रहा है.

रात 2 बजे हुआ हादसा

बुलढाणा के एसपी ने मीडिया से बताया कि यह भयंकर हादसा रात के 2 बजे हुआ. उन्होंने कहा, “बस तेज रफ्तार में थी. अचानक से बस का टायर फटा जिसके कारण बस सड़क के किनारे खंभे से टकराते हुए डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उसमें भंयकर आग लग गई. इस हादसे में बस में सवार 25 लोगों की मौत जलकर हो गई जबकि बाकी के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. बस का ड्राइवर सुरक्षित है.”

पुलिस के मुताबिक मृतकों के शव इतनी बुरी तरह से जल चुके हैं कि उनका पहचान करना भी बहुत मुश्किल है. अभी तक बस में सवार लोगों की जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस बस में सवार लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस रास्ते के दाएं ओर लगे खंभे से जोर से टकराई और उसके बाद सड़क को बांटने वाली कंक्रीट की डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद बस पलट गई. बस के पलटने से उसका दरवाजा नीचे आ गया जिसके कारण उसमें बैठे लोग बाहर निकल नहीं सके. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस के पलटते ही बस का डीजल टैंकर फट गया जिसके कारण डीजल चारों ओर फैल गया और बस में भयंकर आग लग गई.

पुलिस के मुताबिक बस के पलटने के बाद सड़क पर जाम लग गया और यातायात बाधित हो गया. धीरे-धीरे पुलिस यातायात को दोबारा बहाल कर रही है.


यह भी पढ़ें: पुतिन ने ईरान और तुर्की से बात की लेकिन अपने ‘दोस्त’ मोदी या ‘भाई’ शी जिनपिंग से बात क्यों नहीं की


share & View comments