scorecardresearch
Thursday, 7 August, 2025
होमदेशशिवकुमार द्वारा चलाए गए दोपहिया वाहन का यातायात उल्लंघन जुर्माना चुकाया गया

शिवकुमार द्वारा चलाए गए दोपहिया वाहन का यातायात उल्लंघन जुर्माना चुकाया गया

Text Size:

बेंगलुरु, सात अगस्त (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार द्वारा हेब्बल फ्लाईओवर लूप के निरीक्षण करने के दौरान चलाए गए दोपहिया वाहन पर लंबित 18,500 रुपये का यातायात जुर्माना वाहन मालिक ने चुका दिया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यातायात पुलिस के अनुसार, वाहन का मालिक छह अगस्त को आरटी नगर यातायात पुलिस थाने पहुंचा और पूरा जुर्माना चुका दिया।

बेंगलुरु यातायात पुलिस की वेबसाइट के अनुसार, शिवकुमार ने पांच अगस्त को निरीक्षण के दौरान जो दोपहिया वाहन चलाया था, उस पर यातायात उल्लंघन के 34 मामले दर्ज थे।

इन उल्लंघनों में बिला हेलमेट के वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना और निषिद्ध क्षेत्र या एकतरफा (वन-वे) मार्ग में गाड़ी चलाना शामिल था।

शिवकुमार ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो भी साझा किया था जिसमें वह हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाते हुए नजर आ रहे हैं और 15 अगस्त को हेब्बल फ्लाईओवर लूप के उद्घाटन की घोषणा कर रहे हैं।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments