scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशभूस्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात निलंबित

भूस्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात निलंबित

Text Size:

बनिहाल/जम्मू, दो मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और पत्थर गिरने से शनिवार तड़के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात निलंबित कर दिया गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग, कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है।

उन्होंने कहा कि यह राजमार्ग नाशरी और बनिहाल के बीच आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राजमार्ग पर एकतरफा यातायात खोलने के लिए मलबा साफ करने के वास्ते लोग और मशीन लगाई हैं।

राजमार्ग पर यातायात को 26 फरवरी से एकतरफा सीमित कर दिया गया था और पिछले सप्ताह भारी बारिश और बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद जम्मू और श्रीनगर से वैकल्पिक रूप से इसका उपयोग किया जा रहा था।

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में बनिहाल में सबसे ज्यादा 74.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

इसने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश जारी रहेगी और शनिवार रात मौसम में धीरे-धीरे सुधार होने की संभावना है।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments