चंडीगढ़, 19 जनवरी (भाषा) पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बने भगवंत मान ने बुधवार को राज्य के सभी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी दलों पर निशाना साधा और उन्हें राज्य की ”खराब” आर्थिक हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया।
मान ने दावा किया कि पंजाब को समृद्ध बनाने के लिए आप ‘‘सरकार” पंजाब के हित वाला आर्थिक मॉडल लागू करेगी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन मुहैया कराएगी।
संगरुर से सांसद मान ने आरोप लगाया, ” पारंपरिक दलों और राजनीतिक परिवारों ने दशकों से पंजाब को लूटा और अपने निजी लाभ के लिए इसके संसाधनों का दुरुपयोग किया।”
मान ने राज्य के ”तीन लाख करोड़ रुपये” के कर्ज के लिए पूर्ववर्ती और निवर्तमान सरकार की ”गलत नीतियों” को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा कि पंजाब को एक ईमानदार सरकार की जरूरत है और केवल ‘आप’ ही ऐसा करने में सक्षम है।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.