scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने राजधानी में दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू हटाने के लिए बैजल को लिखा पत्र

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने राजधानी में दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू हटाने के लिए बैजल को लिखा पत्र

कोविड-19 संबंधी मुद्दों पर निर्णय लेने वाली राजधानी की सर्वोच्च संस्था दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए ) की बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के नेतृत्व में बैठक होगी, जिसमें कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली:  राजधानी के व्यापारियों ने डीडीएमए की बैठक से पहले बुधवार को उपराज्यपाल को पत्र लिखकर सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने और दुकानें खोलने संबंधी सम-विषम योजना खत्म करने की मांग की।.

कोविड-19 संबंधी मुद्दों पर निर्णय लेने वाली राजधानी की सर्वोच्च संस्था दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए ) की बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के नेतृत्व में बैठक होगी, जिसमें कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की जाएगी.

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने अपने पत्र में उपराज्यपाल से दिल्ली में कोरोना के कम होते मामलों के मद्देनजर इससे संबंधित प्रतिबंधों में ढील देने की अपील की है.

कैट महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि प्रतिबंधों के कारण राजधानी में पिछले 25 दिनों में खुदरा कारोबार बहुत अधिक प्रभावित हुआ है.

खंडेलवाल ने पत्र में कहा है, ‘उन लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होनी चाहिए, जिन्होंने टीके नहीं लिये हैं, लेकिन दूसरी ओर सम-विषम प्रणाली और सप्ताहांत लॉकडाउन को खत्म कर देना चाहिए.’

चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) अध्यक्ष बृजेश गोयल ने भी बुधवार को बैजल को एक ज्ञापन दिया, जिसमें कारोबारियों के लिए जारी प्रतिबंधों में ढील दिये जाने की मांग की गयी है.

गोयल ने बृहस्पतिवार को होने वाली डीडीएमए की बैठक में कारोबारियों की मांग पर विचार करने की उपराज्यपाल से अपील करते हुए कहा है, ‘राजधानी में सप्ताहांत कर्फ्यू और दुकानों पर जारी सम-विषम प्रतिबंधों के कारण करीब 20 लाख कारोबारी परेशान हैं, जबकि राजधानी में कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है.’

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments