छत्रपति संभाजीनगर, 31 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में ऑटोमोबाइल कंपनी ‘टोयोटा किर्लोस्कर प्राइवेट लिमिटेड’ अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के तहत जिला परिषद की एक स्कूल की इमारत का निर्माण करेगी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि बुधवार को जिला प्रशासन और कंपनी के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
जिले के बिडकिन स्थित जिला परिषद स्कूल में कक्षा पहली से दसवीं तक 800 विद्यार्थी मराठी और ऊर्दू माध्यम से पढ़ते है।
एक अधिकारी ने बताया कि बिडकिन में बनने वाले नई इमारत में 1,200 छात्रों के बैठने की क्षमता होगी।
अधिकारी ने बताया कि कंपनी इस स्कूल में 30 नए क्लासरूम, एक विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, खेल का कमरा, रसोईघर और शौचालय का निर्माण करेगी।
अधिकारी ने बताया कि यह काम 2028 तक पूरा हो जाएगा।
भाषा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.