scorecardresearch
Friday, 24 May, 2024
होमदेशकोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 8 लाख 78 हजार के पार, 28701 नए मामले आए सामने

कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 8 लाख 78 हजार के पार, 28701 नए मामले आए सामने

संक्रमण की पुष्टि वाले कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. यह लगातार चौथा ऐसा दिन है, जब देश में संक्रमण के 26,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को 8,78,254 हो गई. वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से 500 और लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 23,174 हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 5,53,470 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 3,01,609 लोगों का इलाज चल रहा है और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है.

एक अधिकारी ने कहा, ‘अब तक 63.01 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’


यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर


संक्रमण की पुष्टि वाले कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. यह लगातार चौथा ऐसा दिन है, जब देश में संक्रमण के 26,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 12 जुलाई तक 1,18,06,254 नमूनों की जांच हुई है, जिनमें से 2,19,103 नमूनों की जांच रविवार को हुई.

share & View comments