scorecardresearch
Sunday, 14 September, 2025
होमदेशमूसलाधार बारिश से जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत कार्य बाधित

मूसलाधार बारिश से जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत कार्य बाधित

Text Size:

जम्मू, छह सितंबर (भाषा) जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल करने का भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का प्रयास शनिवार तड़के हुई भारी बारिश के कारण बाधित हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 270 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग लगातार पांचवें दिन भी बंद रहा।

एनएचएआई के रामबन सेक्टर के परियोजना प्रबंधक शुभम ने कहा कि उधमपुर जिले के थार्ड में पहाड़ी के नीचे दबे राजमार्ग के 250 मीटर हिस्से को साफ करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘शुक्रवार को दिन में जो कुछ भी कामयाबी मिली, सुबह आधे घंटे की भारी बारिश से उस पर पानी फिर गया… हमने लोगों और मशीनरी को जुटाया है और जल्द से जल्द मुख्य सड़क को खोलने के लिए नए सिरे से काम शुरू कर दिया है।’

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आज रात या कल सुबह तक सड़क साफ हो जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि चार लेन वाले राजमार्ग के इस खंड को छोड़कर (जो पहाड़ी के नीचे दब गया है) शेष भाग को दो-तरफा यातायात के लिए मंजूरी दे दी गई है। यह राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र बारहमासी मार्ग है।

इस सप्ताह के शुरू में जम्मू संभाग में भारी बारिश के कारण राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। इस दौरान कई स्थानों पर भूस्खलन और सड़क के ऊपर पहाड़ियों से पत्थर गिरने से उधमपुर और बनिहाल के बीच विभिन्न स्थानों पर सड़क खराब हो गयी थी।

अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग बंद होने से दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए।

मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सात और आठ सितंबर को जम्मू संभाग के कुछ जिलों में मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने नौ से 12 सितंबर के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का भी अनुमान जताया है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments