scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशमहानदी जल विवाद का समाधान तलाशने के लिए छत्तीसगढ़, ओडिशा के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक की

महानदी जल विवाद का समाधान तलाशने के लिए छत्तीसगढ़, ओडिशा के शीर्ष अधिकारियों ने बैठक की

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ और ओडिशा के मुख्य सचिवों ने महानदी नदी जल बंटवारे पर अपने मतभेदों को दूर करने के लिए शनिवार को यहां बैठक की तथा दोनों राज्यों के लोगों के लाभ के लिए सौहार्दपूर्ण ढंग से समाधान तलाशने पर जोर दिया।

भारत की प्रमुख नदियों में से एक, महानदी, जो छत्तीसगढ़ से ओडिशा होते हुए बंगाल की खाड़ी में जाती है, लंबे समय से दोनों राज्यों के बीच विवाद का कारण रही है।

लंबे समय से जारी इस मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए यह बैठक आयोजित की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ और ओडिशा के मुख्य सचिवों के साथ-साथ उनके संबंधित जल संसाधन विभागों के सचिवों ने भी हिस्सा लिया।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों राज्यों ने माना कि यह विवाद पुराना और जटिल है, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि लोगों के हित में सौहार्दपूर्ण ढंग से इसका समाधान निकालना जरूरी है।

यह निर्णय लिया गया कि सितंबर 2025 से दोनों राज्यों के इंजीनियरों और विशेषज्ञों वाली तकनीकी समितियां हर हफ्ते बैठक करेंगी।

ये समितियां दोनों राज्यों के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक रूपरेखा बनाने के तरीके तलाशेंगी।

अक्टूबर में मुख्य सचिवों के स्तर पर एक और बैठक होगी जिसमें जल संसाधन सचिव भी भाग लेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि अगर प्रगति जारी रही, तो दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री दिसंबर तक बैठक कर भविष्य की रणनीति तय कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि बैठक में दोनों राज्यों ने ईमानदारी और खुलकर बातचीत करने पर सहमति जताई और यह सुनिश्चित किया कि कोई भी समाधान दोनों पक्षों के लिए लाभकारी हो।

भाषा

सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments