नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइलों से बुधवार रात नौ बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:
संसद23
दूसरलीड स्थगित लोस
लोकसभा की कार्यवाही लगातार तीसरे दिन जीएसटी और महंगाई पर विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ी
नयी दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस, द्रमुक सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर बुधवार को भारी शोर-शराबा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गयी।
दि104 जुबैर तिहाड़ रिहाई
मोहम्मद ज़ुबैर तिहाड़ जेल से रिहा
नयी दिल्ली: ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर को बुधवार रात दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। इससे कुछ घंटे पहले ही उच्चतम न्यायालय ने ज़ुबैर को उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों में ज़मानत दे दी थी। जेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
दि58 दिल्ली अदालत लीड सेवा शुल्क
सेवा शुल्क वसूलने पर प्रतिबंध संबंधी दिशानिर्देशों पर अदालत ने लगाई रोक
नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन हालिया दिशानिर्देशों पर बुधवार को रोक लगा दी, जिनमें होटल और रेस्तरां के सेवा शुल्क वसूलने पर प्रतिबंध लगाया गया था।
दि56 मोदी टीकाकरण
भारत के कोविड टीकाकरण अभियान की गति और पैमाना वृहद: प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत के कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान की गति और पैमाना वृहद है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने विज्ञान के प्रति उल्लेखनीय विश्वास जताया और समयबद्ध तरीके से टीकों की खुराक ली।
अर्थ69
लीड रुपया
रुपया 13 पैसे टूटकर पहली बार 80 प्रति डॉलर के पार बंद
मुंबई: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 13 पैसे लुढ़ककर 80 प्रति डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ। गिरावट का कारण आयातकों की भारी डॉलर मांग और कच्चे तेल की अधिक कीमतों का होना है।
दि96
विमानन गो फर्स्ट दूसरी लीड दरार
गो फर्स्ट के दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे विमान की ‘विंडशील्ड’ में बीच रास्ते में आई दरार
नयी दिल्ली: गो फर्स्ट के दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे विमान की ‘विंडशील्ड’ में बीच रास्ते में दरार आने के बाद उड़ान का मार्ग बदल कर उसे जयपुर ले जाया गया। नागर विमानन महानिदेशालय(डीजीसीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दि94 ईडी सोनिया कांग्रेस
सोनिया गांधी से बृहस्पतिवार को ईडी करेगी पूछताछ, कांग्रेस करेगी देशव्यापी प्रदर्शन
नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी। इस मौके पर सोनिया के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए उनकी पार्टी देश भर में प्रदर्शन करेगी।
प्रादे72 पंजाब गैंगस्टर मूसेवाला हत्या
मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो गैंगस्टर अमृतसर में हुई मुठभेड़ में ढेर
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो गैंगस्टर बुधवार को अमृतसर में हुई मुठभेड़ में मार गिराए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रादे79 गुजरात कांस्टेबल लीड मौत
गुजरात के आणंद जिले में जांच के दौरान कांस्टेबल पर चढ़ाया ट्रक, हुई मौत
आणंद: गुजरात के आणंद जिले में मंगलवार देर रात जांच के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल ने एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने रुकने के बजाय ट्रक से कांस्टेबल को कथित तौर पर कुचल दिया।
प्रादे51 झारखंड पुलिसकर्मी लीड मौत
झारखंड: वाहनों की जांच कर रही महिला पुलिस अधिकारी को मवेशियों को ले जा रही वैन ने रौंदा, मौत
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के पास कथित रूप से मवेशियों की तस्करी कर ले जा रहे एक वाहन ने मंगलवार रात को एक महिला पुलिस अधिकारी को उस समय कुचल दिया, जब वह वाहनों की जांच कर रही थीं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वि32
दूसरी लीड श्रीलंका
श्रीलंका की संसद ने अनुभवी नेता रानिल विक्रमसिंघे नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया
कोलंबो: श्रीलंका की संसद ने एक अभूतपूर्व कदम के तहत कार्यवाहक राष्ट्रपति एवं अनुभवी नेता रानिल विक्रमसिंघे को बुधवार को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया। इससे नकदी के संकट से जूझ रहे इस द्वीपीय देश को उबारने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ चल रही वार्ता के जारी रहने की उम्मीद की जा सकती है।
संसद28
अग्निवीर राप्र
सरकार ने अग्निवीरों को सीएपीएफ, असम राइफल्स में 10 प्रतिशत आरक्षण को सैद्धांतिक मंजूरी दी
नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि सेना में सैनिक के रूप में सेवा देने वाले ‘‘अग्निवीरों’’ को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सीमा सुरक्षा बल जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 10 प्रतिशत आरक्षण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई है।
संसद22
सरकारी नौकरी रिक्तियां लोप्र
एक मार्च, 2021 की स्थिति के अनुसार केंद्र सरकार के विभागों में करीब 9.79 लाख पद रिक्त: केंद्र
नयी दिल्ली: सरकार ने बुधवार को लोकसभा को सूचित किया कि एक मार्च, 2021 की स्थिति के अनुसार केंद्र सरकार के विभागों में करीब 9.79 लाख पद रिक्त हैं, जबकि कुल स्वीकृत पदों की संख्या 40.35 लाख है।
वि40 ब्रिटेन सुनक प्रधानमंत्री
ब्रिटेन: प्रधानमंत्री पद की दौड़ के अंतिम चरण में पहुंचे ऋषि सुनक, 137 मतों के साथ लिज ट्रस से आगे
लंदन: ऋषि सुनक ने बुधवार को बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ के अंतिम चरण में जगह बना ली और अब पार्टी तथा प्रधानमंत्री के रूप में देश का नेतृत्व संभालने के लिए उनका मुकाबला विदेश मंत्री लिज ट्रस से होगा।
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
