नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) भाषा की अलग-अलग फाइल से रविवार रात नौ बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:
वि45 पाक संपूर्णलीड राजनीति
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद इमरान ने कहा- चुनाव की तैयारी करें
इस्लामाबाद, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने नेशनल असेंबली भंग करने की प्रधानमंत्री इमरान खान की सिफारिश रविवार को मंजूर कर ली। हालांकि इस कदम को विपक्षी दलों ने ‘असंवैधानिक’ करार दिया और इसे कानूनी रूप से चुनौती देने के लिए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया। इससे देश में राजनीतिक और संवैधानिक संकट और गहरा गया।
अर्थ13 लीड पेट्रोल मूल्यवृद्धि
फिर बढ़े वाहन ईंधन के दाम; कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार, मप्र, राजस्थान में डीजल का ‘शतक’
नयी दिल्ली, वाहन ईंधन कीमतों में रविवार को लगभग दो सप्ताह में 11वीं बार बढ़ोतरी की गई। इससे देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। वहीं कुछ स्थानों पर डीजल भी ‘शतक’ को पार कर गया है।
दि43 मोदी नौकरशाह
मोदी के साथ बैठक में नौकरशाहों ने राज्यों की अव्यावहारिक लोकलुभावन योजनाओं पर चिंता जतायी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ बैठक में, कुछ अधिकारियों ने कई राज्यों द्वारा घोषित लोकलुभावन योजनाओं पर चिंता जताई और दावा किया कि वे आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं हैं और वे उन्हें श्रीलंका के रास्ते पर ले जा सकती हैं। यह बात सूत्रों ने रविवार को कही।
वि58 लीड लंका
श्रीलंका: कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शन करने के चलते पुलिस ने छात्रों पर आंसू गैस के गोले दागे
कोलंबो, श्रीलंका में 36 घंटों के राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू का उल्लंघन करने और बदहाल आर्थिक संकट के मद्देनजर सरकार-विरोधी रैली आयोजित करने पर पुलिस ने मध्य प्रांत के एक विश्वविद्यालय के छात्रों पर आंसू गैस के गोल दागे और पानी की बौछार कर उन्हें तितर-बितर करने का प्रयास किया।
दि28 टीका कोवोवैक्स
12 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के वास्ते कोवोवैक्स को टीकाकरण अभियान में शामिल करने की सिफारिश
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के कोविड-19 कार्यकारी समूह ने सीरम इंस्टीट्यूट के कोवोवैक्स को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में 12 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के वास्ते शामिल करने की सिफारिश की है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को दी।
प्रादे44 गोवा विभाग आवंटन
गोवा : सावंत ने गृह और वित्त विभाग अपने पास रखा, पणजी के विधायक मॉन्सरेट को राजस्व विभाग सौंपा
पणजी, गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में प्रमोद सावंत ने राज्य मंत्रिमंडल के आठ सहयोगियों को विभागों का बंटवारा कर दिया और गृह और वित्त विभाग की जिम्मेदारी अपने पास रखी है।
प्रादे21 महाराष्ट्र पवार मोर्चा
भाजपा विरोधी मोर्चे की अगुवाई करने या संप्रग अध्यक्ष बनने की इच्छा नहीं है : शरद पवार
पुणे (महाराष्ट्र), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी विरोधी मोर्चे का नेतृत्व नहीं करेंगे और वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का अध्यक्ष बनने के भी इच्छुक नहीं हैं।
प्रादे49 कश्मीर भागवत कश्मीरी पंडित
घाटी में जल्द लौट सकेंगे विस्थापित कश्मीरी पंडित : आरएसएस प्रमुख
जम्मू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि कश्मीरी पंडित जल्द ही घाटी में अपने घरों को लौट सकेंगे। उन्होंने जोर दिया कि अनुकूल माहौल बनाने के लिए काम किया जा रहा है, ताकि वे फिर कभी विस्थापित न हों।
दि27 गंगा पर्यटन
गंगा नदी के आसपास पर्यटन नेटवर्क विकसित करने की योजना बना रही सरकार
नयी दिल्ली, सरकार हिंदुओं के बीच पवित्र मानी जाने वाली गंगा नदी के किनारे न केवल ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व के स्थलों को बढ़ावा देने बल्कि इसके आसपास के क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए एक पर्यटन नेटवर्क तैयार करने की योजना बना रही है। इस परियोजना पर काम कर रहे मंत्रालयों के अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को इसकी जानकारी दी।
प्रादे32 उप्र पर्चा गिरफ्तार
प्रश्न पत्र लीक मामले के सूत्रधार समेत 11 गिरफ्तार
बलिया (उत्तर प्रदेश), उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में पुलिस ने रविवार को इस कांड के सूत्रधार कहे जा रहे एक इंटर कॉलेज के प्रबंधक सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिले में इस मामले में अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वि54 अफगान लीड विस्फोट
काबुल में विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत, 59 लोग घायल: अधिकारी
काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के मध्य इलाके में रविवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 59 लोग जख्मी हो गए। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अर्थ30 लीड व्यापार
भारत ने वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 418 अरब डॉलर का निर्यात किया
नयी दिल्ली, पेट्रोलियम उत्पाद, इंजीनियरिंग वस्तुओं, रत्न एवं आभूषण और रसायन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से वित्त वर्ष 2021-22 में भारत का वस्तुओं का निर्यात 418 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
खेल20 खेल हॉकी कप महिला जूनियर भारत
जर्मनी को 2-1 से हराकर भारत महिला जूनियर हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
पोटचेपस्ट्रूम, भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच जूनियर विश्व कप के पूल चरण के मुकाबले में रविवार को यहां जर्मनी को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.