scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशरात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) भाषा की अलग-अलग फाइल से रात नौ बजे तक जारी मुख्य खबरें इस प्रकार हैं:

दि90 मोदी दूसरी लीड इंडिया गेट

इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगेगी: मोदी

नयी दिल्ली, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घोषणा की कि देश के इस महान सपूत के प्रति आभार के प्रतीक के रूप में इंडिया गेट पर उनकी ग्रेनाइट की एक प्रतिमा लगाई जाएगी।

दि82 कांग्रेस लीड अमर जवान

अमर जवान ज्योति की लौ को ‘बुझाना’ जवानों के बलिदान के इतिहास को मिटाना है: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने अमर जवान ज्योति की लौ का राष्ट्रीय समर स्मारक पर जल रही लौ के साथ विलय किए जाने को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि यह कदम सैनिकों के बलिदान के इतिहास को मिटाने की तरह है।

दि84 दिल्ली वायरस तीसरी लीड कर्फ्यू

कोविड-19: दिल्ली में निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति

नयी दिल्ली, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को कोविड-19 मामलों में कमी के मद्देनजर निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों की भौतिक उपस्थिति के साथ कार्य करने की अनुमति दे दी, लेकिन साथ ही यह सुनिश्चित किया कि सप्ताहांत कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां जैसे कि दुकानों को खोलने के लिए सम-विषम व्यवस्था का नियम जारी रहेगा।

अर्थ61 विदेशीमुद्रा भंडार

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.229 अरब डॉलर बढ़कर 634.965 अरब डॉलर पर

मुंबई, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 2.229 अरब डॉलर बढ़कर 634.965 अरब डॉलर हो गया।

प्रादे86 त्रिपुरा लीड शाह

पूर्वोत्तर में दिल्ली से भेजा गया पैसा अब विकास के लिए खर्च किया जा रहा है: शाह

अगरतला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वोत्तर किसी समय भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था लेकिन अब दिल्ली से भेजे गये पैसों का इस्तेमाल क्षेत्र के विकास के लिए किया जाता है।

प्रादे128 पंजाब अमरिंदर चन्नी

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक चन्नी सरकार द्वारा ‘प्रबंधित’ : अमरिंदर

चंडीगढ़, ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ के नेता अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा भंग करने वाली सड़क नाकाबंदी “प्रबंधित” थी और अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग में रिश्वत प्राप्त की गई थी।

अर्थ33 रिपोर्ट स्टार्टअप

देश में 2021 में शुरू हुए 2,250 से अधिक स्टार्टअप, जुटाए 24.1 अरब डॉलर: नैसकॉम-जिनोव रिपोर्ट

नयी दिल्ली, देश में वर्ष 2021 में 2,250 से अधिक स्टार्टअप शुरू हुए जो इससे एक वर्ष पहले के मुकाबले 600 अधिक है। नैसकॉम और जिनोव की रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।

वि44 ब्रिटेन यूक्रेन रूस चीन

लोकतंत्र-विरोधी रूस, चीन से निपटने के लिए भारत जैसे सहयोगी के साथ काम कर रहे हैं : ब्रिटेन

लंदन, ब्रिटेन सरकार ने शुक्रवार को रूस को आगाह किया कि यदि वह यूक्रेन से पीछे नहीं हटता है, तो उसे ‘‘गम्भीर परिणाम’’ भुगतने होंगे। ब्रिटेन ने यह भी कहा कि वह लोकतंत्र के लिए बढ़ते खतरे से निपटने के लिए भारत जैसे सहयोगी देश के साथ मिलकर काम कर रहा है।

वि38 इजराइल लीड एनएसओ

इजराइल के अटॉर्नी जनरल ने पेगासस स्पाईवेयर के दुरुपयोग की जांच शुरू की

यरुशलम, इज़राइली स्पाइवेयर कंपनी एनएसओ समूह एक बार फिर विवादों में हैं और देश के अटॉर्नी जनरल ने अपने ही नागरिकों के खिलाफ पुलिस द्वारा जासूसी पेगासस तकनीक के कथित दुरुपयोग की जांच के लिए एक टीम बनाने की घोषणा की है। पुलिस पर उन लोगों की जासूसी करने का आरोप है जिनके अपराध करने का संदेह नहीं है।

खेल28 खेल भारत लीड पारी

पंत के करियर की सर्वश्रेष्ठ 85 रन की पारी से भारत ने छह विकेट पर 287 रन बनाए

पार्ल, ऋषभ पंत ने 71 गेंदों में करियर की सर्वश्रेष्ठ 85 रन की पारी खेली, जिससे भारत शुक्रवार को यहां दूसरे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 287 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

खेल32 खेल टेनिस दूसरी लीड ओपन

नडाल और बार्टी चौथे दौर में, गत चैम्पियन ओसाका उलटफेर का शिकार

मेलबर्न, स्पेन के छठे वरीय राफेल नडाल ने शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलियाई ओपन के पुरूष एकल मुकाबले में कारेन खाचानोव की चुनौती समाप्त करते हुए चौथे दौर में प्रवेश किया जबकि महिला वर्ग में गत चैम्पियन नाओमी ओसाका उलटफेर का शिकार हुईं।

भाषा

अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments