scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशशाम छह तक के मुख्य समाचार

शाम छह तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) बृहस्पतिवार को शाम छह बजे तक ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

दि45 भाजपा लीड कांग्रेस नेकां

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान का एजेंडा लागू नहीं होने देंगे, अनुच्छेद 370 की वापसी असंभव: भाजपा

नयी दिल्ली/जम्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं ने अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तानी मंत्री ख्वाजा आसिफ की कथित टिप्पणियों का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन पर निशाना साधा और दोनों दलों पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पड़ोसी देश का एजेंडा चलाने का आरोप लगाया।

प्रादे56 कश्मीर लीड मोदी

जम्मू-कश्मीर फिर से राज्य बनेगा, भाजपा ही इस प्रतिबद्धता को पूरा करेगी: प्रधानमंत्री मोदी

श्रीनगर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर हमला करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की अवाम को उनके जायज हक से महरूम रखना ही इन ‘तीन खानदानों’ का सियासी एजेंडा रहा है जबकि भाजपा सबको जोड़ कर दिल तथा दिल्ली की दूरी मिटा रही है।

दि43 दिल्ली मंत्रिमंडल लीड मंत्री

दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में मुकेश अहलावत नया चेहरा, चार मंत्रियों को फिर मिलेगा पद: आप

नयी दिल्ली, दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मुकेश अहलावत नया चेहरा होंगे जबकि चार मंत्री बरकरार रहेंगे। ‘आप’ ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दि12 नड्डा खरगे लीड पत्र

राहुल गांधी राजनीति के ‘असफल उत्पाद’, उनका महिमामंडन खरगे की मजबूरी: नड्डा

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को राजनीति का ‘असफल उत्पाद’ (फेल्ड प्रोडक्ट) करार दिया और कहा कि उन्हें महिमामंडित करना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मजबूरी है।

प्रादे57 बिहार लीड दलित टोला आगजनी

बिहार: नीतीश ने नवादा में हुई घटना की निंदा की, आरोपियों को तुरंत पकड़ने का निर्देश दिया

नवादा/पटना,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा जिले में मकानों को आग लगाने की घटना की बृहस्पतिवार को निंदा की और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) को व्यक्तिगत रूप से घटनास्थल का दौरा करने तथा जांच की निगरानी करने का निर्देश दिया।

प्रादे111 कर्नाटक सिद्धरमैया राज्यपाल

कर्नाटक: राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के कथित तौर पर मौखिक निर्देश से हुए कामों पर सरकार से रिपोर्ट मांगी

बेंगलुरु,कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के वरुणा निर्वाचन क्षेत्र और श्रीरंगपट्टनम में कथित तौर पर मौखिक निर्देश पर नियमों का उल्लंघन कर 387 करोड़ रुपये के कार्य कराए जाने के संबंध में सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

प्रादे100 हरियाणा चुनाव लीड भाजपा घोषणापत्र

हरियाणा चुनाव : भाजपा का महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रु और अग्निवीरों को सरकारी नौकरी का वादा

चंडीगढ़, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सहायता प्रदान करने, युवाओं के लिए दो लाख नौकरियों और राज्य के अग्निवीरों को सरकारी नौकरियां देने का वादा किया गया है।

प्रादे68 ईडी आरजी कर लीड तलब

आरजी कर मामला: तृणमूल विधायक रॉय पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए

कोलकाता, तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्त रॉय आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वि10 कनाडा विदेश विद्यार्थी

कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए अध्ययन परमिट में कटौती की

ओटावा, कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए ‘अध्ययन परमिट’ में कटौती करने का ऐलान किया है जिससे बहुत से भारतीय नागरिकों के प्रभावित होने की आशंका है।

वि7 संरा फलस्तीन प्रस्ताव भारत

संयुक्त राष्ट्र महासभा में फलस्तीन के प्रस्ताव पर मतदान से भारत अनुपस्थित रहा

संयुक्त राष्ट्र, भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में उस प्रस्ताव पर मतदान में हिस्सा नहीं लिया, जिसमें इजराइल से एक साल के भीतर कब्जे वाले फलस्तीनी क्षेत्र में उसकी अवैध उपस्थिति समाप्त करने की मांग की गई।

अर्थ30 शेयर बंद

अमेरिका में ब्याज घटने से सेंसेक्स, निफ्टी नये शिखर पर

मुंबई, स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को तेजी रही और दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी नये शिखर पर पहुंच गये। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चार साल से अधिक समय बाद नीतिगत दर में कटौती के बीच सकारात्मक वैश्विक रुख से घरेलू बाजार को समर्थन मिला।

अर्थ37 चौहान एमएसपी रिपोर्ट

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर समिति की रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक की जाएगी : कृषि मंत्री

नयी दिल्ली, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि सरकार फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बनी समिति की रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक करेगी।

खेल17 खेल लीड भारत

अश्विन और जडेजा ने भारत को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लौटाया

चेन्नई, शतकवीर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश से मिले शुरूआती झटकों से निकालते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को भारतीय टीम को छह विकेट पर 339 रन तक पहुंचा दिया ।

खेल12 खेल भारोत्तोलन भारत

भारतीय भारोत्तोलक वालुरी अजय बाबू को राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में स्वर्ण

सुवा (फीजी), भारतीय भारोत्तोलक वालुरी अजय बाबू ने राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में पुरूषों के 81 किलो जूनियर और सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

खेल3 खेल शतरंज ओलंपियाड

शतरंज ओलंपियाड : भारतीय महिलाओं ने जॉर्जिया को, पुरूष टीम ने चीन को हराया

बुडापेस्ट, ग्रैंडमास्टर आर वैशाली और वंतिका अग्रवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम ने 45वें शतरंज ओलंपियाड के सातवें दौर में जॉर्जिया को हराया जबकि विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर डी गुकेश की अगुवाई में पुरूष टीम ने चीन को हराकर अपना अपराजेय अभियान जारी रखा ।

द कन्वरसेशन से साझेदारी के तहत जारी खबर

वि13 इंस्टाग्राम किशोर खाते

इंस्टाग्राम पर “किशोर खातों” का विकल्प स्वागत योग्य, लेकिन ‘मन की शांति’ के लिए बहुत कुछ करना बाकी

पर्थ, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगाए को लेकर जारी बहस के बीच ‘मेटा’ ने ‘इंस्टाग्राम’ पर किशोरों के अनुभवों को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की घोषणा की है।

मेलबर्न वि15 इंस्टाग्राम फिल्टर

इंस्टाग्राम ब्यूटी फिल्टर हटा देगा, लेकिन नुकसान तो हो चुका

मेलबर्न, मेटा ने घोषणा की है कि जनवरी 2025 से उसके ऐप्स पर थर्ड-पार्टी ‘ऑगमेंटेड रियलिटी’ (एआर) फिल्टर उपलब्ध नहीं होंगे। इसका मतलब है कि व्हाट्सऐप, फेसबुक और खास तौर पर इंस्टाग्राम पर दिए जाने वाले 20 लाख से अधिक ‘उपयोगकर्ता-निर्मित फिल्टर’ गायब हो जाएंगे।

भाषा

धीरज पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments