scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशदोपहर ढाई बजे तक के मुख्य समाचार

दोपहर ढाई बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, दस मार्च (भाषा) भाषा की अलग-अलग फाइलों से बृहस्पतिवार को दोपहर ढाई बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं-

चुनाव47 मतगणना पंजाब सिद्धू

पंजाब के लोगों का जनादेश विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं : सिद्धू

चंडीगढ़। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्य विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्ण बहुमत हासिल करने के संकेतों के बीच बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी विनम्रतापूर्वक राज्य के जनादेश को स्वीकार करती है।

चुनाव55 मतगणना उप्र चौथी लीड रुझान

उप्र मतगणना: भाजपा 255 सीटों पर आगे

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ते हुए 255 सीटों पर बढ़त के साथ स्पष्ट बहुमत की ओर जाती दिखाई दे रही है।

चुनाव42 मतगणना भाजपा बैठक

भाजपा संसदीय बोर्ड की बृहस्पतिवार शाम को हो सकती है बैठक

नयी दिल्ली। पांच राज्यों में जारी मतगणना से मिल रहे रूझानों से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बृहस्पतिवार शाम को अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड की बैठक बुला सकती है।

चुनाव35 मतगणना गोवा तीसरी लीड रुझान

गोवा में एमजीपी के सहयोग से ‘हैट्रिक’ के करीब भाजपा

पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान तटीय राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत दे रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के साथ मिलकर तीसरी बार सरकार बना सकती है।

चुनाव31 मतगणना उत्तराखंड लीड रुझान

उत्तराखंड में शुरुआती रुझानों में भाजपा 44 सीटों पर आगे, पुष्कर धामी और हरीश रावत पिछड़े

देहरादून, उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है और सामने आ रहे रुझानों में भाजपा 44 सीटों पर आगे चल रही है जबकि मुख्य विपक्षी कांग्रेस 22 स्थानों पर बढ़त बनाए हुए है।

दि13 चुनाव आयोग जुलूस

निर्वाचन आयोग ने विजय जुलूस निकालने पर लगा प्रतिबंध हटाया

नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबंध को बृहस्पतिवार को हटा दिया।

दि11 न्यायालय चैनल केरल

न्यायालय ने मलयालम समाचार चैनल की याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मलयालम समाचार चैनल ‘मीडियावन’ की उस याचिका पर बृहस्पतिवार को केंद्र से जवाब मांगा, जिसमें सुरक्षा कारणों से उसका प्रसारण बंद करने का फैसला बरकरार रखने के केरल उच्च न्यायालय के निर्णय को चुनौती दी गयी है।

दि10 रक्षा वायुसेना यूक्रेन

यूक्रेन : बुखारेस्ट से 119 भारतीयों, 27 विदेशियों को लेकर हिंडन स्टेशन पहुंचा वायुसेना का विमान

नयी दिल्ली। भारतीय वायु सेना का एक विमान 119 भारतीयों और 27 विदेशियों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर बृहस्पतिवार को सुबह यहां हिंडन वायु सेना स्टेशन पर उतरा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

प्रादे10 कश्मीर लीड मुठभेड़

पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।

प्रादे16 कश्मीर सेना जवान

कश्मीर में सेना का लापता जवान मृत पाया गया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बृहस्पतिवार को सेना के एक जवान का शव मिला है। यह जवान इस हफ्ते की शुरुआत से लापता बताया जा रहा था।

दि7 वायरस मामले

कोरोना वायरस संक्रमण: देश में उपचाराधीन मामलों में गिरावट

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,184 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,80,067 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 44,488 हो गई।

वि15 अमेरिका पाक राजदूत सांसद

पाकिस्तानी राजदूत मसूद खान के आतंकवादियों से संबंधों की जांच हो : अमेरिकी सांसद

वाशिंगटन। अमेरिका के तीन प्रभावशाली सांसदों ने उन आरोपों की जांच कराने की मांग की है कि अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत के तौर पर चुने गए मसूद खान के आतंकवादियों और इस्लामिक संगठनों से ताल्लुक हैं।

वि10 अमेरिका पेंटागन भारत रूस

पेंटागन ने संरा में भारत के रुख पर सांसदों को संतुष्ट करने की कोशिश की

वाशिंगटन। पेंटागन के शीर्ष अधिकारियों ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव से दूर रहने के भारत के रुख को समझा, लेकिन उन्हें हिंद-प्रशांत पर संसद की सुनवाई के दौरान कई अमेरिकी सांसदों को इस मुद्दे पर शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

अर्थ7 सेबी सदस्य

सरकार ने एसबीआई के प्रबंध निदेशक अश्विनी भाटिया को सेबी का पूर्णकालिक सदस्य बनाया

नयी दिल्ली। सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक अश्विनी भाटिया को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया है।

खेल4 खेल महिला कप झूलन रिकॉर्ड

महिला विश्व कप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं झूलन

हैमिल्टन। भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने महिला विश्व कप में सर्वाधिक 39 विकेट लेने के आस्ट्रेलियाई स्पिनर लिन फुलस्टोन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments