इंफाल, 17 जुलाई (भाषा) पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल राम चंद्र तिवारी के नेतृत्व में शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को राज्य की मौजूदा सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया। राजभवन ने एक बयान में यह जानकारी दी।
राजभवन में हुई बैठक के दौरान, सेना अधिकारियों ने भल्ला को पूर्वोत्तर में समग्र सुरक्षा परिदृश्य के बारे में भी जानकारी दी।
इन अधिकारियों में जीओसी स्पीयर कोर, लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत एस पेंढारकर और आईजीएआर दक्षिण, मेजर जनरल रावरूप सिंह भी शामिल थे।
बैठक के दौरान, ‘जीओसी-इन-सी’ ने राज्यपाल को डूरंड कप 2025 के आगामी 134वें संस्करण की तैयारियों और इंतजाम के बारे में जानकारी दी, जो 30 जुलाई से 12 अगस्त तक इंफाल में आयोजित किया जाएगा।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के विमान से इंफाल हवाई अड्डा पहुंचे अधिकारियों ने स्थानीय सैन्य नेतृत्व के साथ समीक्षा बैठकें भी कीं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह दौरा क्षेत्र में सुरक्षा और संचालन तैयारियों के नियमित आकलन का हिस्सा है।’’
मई 2023 से मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के लोगों के बीच जातीय हिंसा में 260 से अधिक लोग मारे गए हैं तथा हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
भाषा सुभाष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.