जम्मू, 12 अप्रैल (भाषा) सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों के तीन सेक्टरों का दौरा किया एवं सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी)’ लेफ्टिनेंट जनरल पी के मिश्रा ने कृष्णा घाटी और भीमबेर गली सेक्टरों का दौरा किया। दो दिन पहले भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने सीमा प्रबंधन पर चर्चा के लिए नियंत्रण रेखा पर ब्रिगेड कमांडर स्तर की बैठक की थी।
इस यात्रा के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा के साथ ‘स्ट्रेटेजिक ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन’ या 25 वें इन्फ्रैंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी भी मौजूद थे।
‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने और परिचालन तैयारियों का जायजा लेने के लिए कृष्णा घाटी, भीमबेर गली और नौशेरा सेक्टरों का दौरा किया।
‘व्हाइट नाइट कोर’ ने कहा कि उन्होंने सैनिकों की उनके पेशेवर अंदाज को लेकर सराहना की और सभी सैन्यकर्मियों से उभरती सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए तत्परता बनाए रखने का आग्रह किया।
भाषा शफीक राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.