scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशटोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर रवि कुमार ने रजत पदक पक्का किया, दीपक पूनिया हारे

टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर रवि कुमार ने रजत पदक पक्का किया, दीपक पूनिया हारे

अब तक टोक्यो ओलंपिक में भारत ने तीन मेडल जीते हैं. लेकिन रवि कुमार के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय पहलवान रवि कुमार ने कुश्ती स्पर्धा के पुरूषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में कजाखिस्तान के सानायेव नूरीस्लाम को हराकर टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाई. वहीं भारतीय पहलवान दीपक पूनिया को 86 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में यूएसए के खिलाड़ी डेविड टेलर से हार का सामना करना पड़ा है.

रवि कुमार ने मीराबाई चानू के बाद भारत के लिए एक और रजत पदक सुनिश्चित किया है.

शुरुआत में रवि दहिया ने 2-1 की लीड ली हुई थी लेकिन उसके बाद वो पिछड़ गए थे. उसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए मुकाबले को जीत लिया और अपने विरोधी को चित कर दिया.

अब तक टोक्यो ओलंपिक में भारत ने तीन मेडल जीते हैं. लेकिन रवि कुमार के फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है.

अभी तक मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में रजत पदक, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन और लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीता है.

रवि कुमार की जीत पर हरियाणा में उनके परिवार और पड़ोसियों ने जश्न मनाया.

रवि कुमार के पिता राकेश दहिया ने कहा, ‘आज दीवाली जैसा महसूस हो रहा है. उसने हरियाणा, हमारे गांव नाहरी और देश को गर्व करने का मौका दिया है. रवि की जीत भारत की जीत है. कल इतिहास रचा जाएगा जब वो हमारे लिए गोल्ड मेडल जीतेगा.’


यह भी पढ़ें: अगले साल UP में चुनाव लड़ना चाहता है बिहार NDA का यह सहयोगी, लेकिन BJP ने रख दी है एक अहम शर्त


 

share & View comments