scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशटोक्यो ओलंपिक में जापान की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधू, पदक की उम्मीदें बढ़ीं

टोक्यो ओलंपिक में जापान की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधू, पदक की उम्मीदें बढ़ीं

रियो ओलंपिक 2016 की रजत पदक विजेता ने इस तरह बैडमिंटन में पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक की उम्मीद बनाये रखी.

Text Size:

टोक्यो: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची को 56 मिनट में 21-13, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

रियो ओलंपिक 2016 की रजत पदक विजेता ने इस तरह बैडमिंटन में पहले ओलंपिक स्वर्ण पदक की उम्मीद बनाये रखी.

अब उनका सामना थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और चीनी ताइपे की ताई जु यिंग के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा.

मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू ने दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी यामागुची के खिलाफ 11-7 के जीत के रिकार्ड का फायदा उठाकर पहला गेम महज 23 मिनट में 21-13 से अपने नाम कर लिया.

दूसरे गेम में यामागुची ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया और 33 मिनट में जीत दर्ज कर अंतिम चार में जगह पक्की की.


यह भी पढ़ें: क्वार्टर फाइनल में हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हुईं तीरंदाज दीपिका, महिला हॉकी टीम से उम्मीदें बरकरार


 

share & View comments