scorecardresearch
Saturday, 22 June, 2024
होमदेशटोक्यो ओलंपिक में तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची दीपिका कुमारी

टोक्यो ओलंपिक में तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची दीपिका कुमारी

तीसरी बार ओलंपिक खेल रही दीपिका ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के अंतिम आठ में पहुंचने वाली पहली भारतीय तीरंदाज बन गई.

Text Size:

टोक्यो: दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने पूर्व विश्व चैंपियन रूसी ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को रोमांचक शूट आफ में हराकर टोक्यो ओलंपिक महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

पांच सेटों के बाद स्कोर 5-5 से बराबरी पर था. दीपिका ने दबाव का बखूबी सामना करते हुए शूटआफ में परफेक्ट 10 स्कोर किया और रियो ओलंपिक की टीम रजत पदक विजेता को हराया.

एक तीर के शूटआफ में शुरुआत करते हुए रूसी तीरंदाज दबाव में आ गई और सात ही स्कोर कर सकी जबकि दीपिका ने दस स्कोर करके मुकाबला 6-5 से जीता. दीपिका की 2017 विश्व चैंपियन के खिलाफ तीन मैचों में यह पहली जीत है.

तीसरी बार ओलंपिक खेल रही दीपिका ओलंपिक तीरंदाजी स्पर्धा के अंतिम आठ में पहुंचने वाली पहली भारतीय तीरंदाज बन गई.

क्वार्टर फाइनल में दीपिका का सामना कोरिया की अन सान से होगा जिसने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जापान की रेन हायाकावा को 6-4 से हराया .

रैंकिंग दौर में कोरिया की सान ने 25 साल पुराना ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर आखिरी तीन तीर पर परफेक्ट 10 स्कोर किया था.

दीपिका और अन सान का सामना इसी जगह पर टोक्यो 2020 टेस्ट टूर्नामेंट में 2019 में हुआ था लेकिन भारतीय खिलाड़ी को पराजय का सामना करना पड़ा था.

दीपिका ने कहा, ‘अब आगे और कठिन होता जायेगा. मुझे बेहतर प्रदर्शन करना होगा. उम्मीद है कि ऐसा कर सकूंगी. नर्वस होने पर जीत नहीं पाऊंगी.’

सेनिया के खिलाफ 4-2 और 5-3 से बढत बनाने के बावजूद मुकाबला शूटआफ तक जाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं नर्वस हूं. मैने शुरुआत अच्छी की लेकिन ओलंपिक का दबाव होता है.’

दीपिका ने शानदार शुरुआत करके 2-0 से बढत बना ली थी और दूसरे तीर पर परफेक्ट स्कोर किया जबकि रूसी खिलाड़ी सात ही स्कोर कर सकी.

दूसरे सेट में 19-17 की बढ़त लेने के बाद दीपिका को नौ की जरूरत थी जिससे उनकी बढत 4-0 हो जाती लेकिन उन्होंने सात स्कोर किया जबकि रूसी खिलाड़ी ने 10 अंक लेकर स्कोर 2-2 कर दिया. चौथे सेट में दीपिका एक भी 10 नहीं लगा सकी जिससे मुकाबला पांचवें सेट तक खिंचा.

दीपिका ने पांचवें सेट में 5-3 की बढत बना ली थी लेकिन फिर दबाव उन पर हावी हो गया और उन्होंने सेट गंवा दिया जिससे मुकाबला शूटआफ तक चला गया. शूटआफ में पेरोवा ने सात का स्कोर किया जबकि दीपिका ने परफेक्ट 10 लगाया.

दीपिका के पति अतनु दास शनिवार को अंतिम 16 के मैच में जापान के ताकाहारू फुरूकावा से खेलेंगे जो 2012 ओलंपिक में रजत पदक और यहां टीम कांस्य जीत चुके हैं.


यह भी पढ़ें: जर्जर इमारतों और रेल लाइन्स के नीचे, समुद्र के पास- कैसे आकार ले रही है मुम्बई अंडरग्राउंड मेट्रो


 

share & View comments