scorecardresearch
Friday, 13 September, 2024
होमदेश'हम एक साथ यह कर सकते हैं'- गणतंत्र दिवस परेड में HM की झांकी ने नशा मुक्त भारत के संकल्प को दिखाया

‘हम एक साथ यह कर सकते हैं’- गणतंत्र दिवस परेड में HM की झांकी ने नशा मुक्त भारत के संकल्प को दिखाया

झांकी के पिछले हिस्से में बड़े आकार के हाथ सभी जाति धर्मों और क्षेत्रों के भारत के नागरिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: 74वें गणतंत्र दिवस परेड में गृह मंत्रालय (एमएचए) की झांकी ने ‘नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB): Resolve @75-Drug Free India’ थीम को प्रदर्शित किया, जो भारत को नशा मुक्त बनाने के संकल्प को पेश करता है.

झांकी के अगले हिस्से में मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव को खत्म करने वाली एक बड़ी मानवीय मूर्ति को दिखाया गया है. यह एक कैक्टस गार्डन के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जिसमें क्रॉस आर्म्स की मुद्रा और दाहिनी ओर झुका हुआ सिर है, जो ड्रग्स के खिलाफ एक तगड़ा संदेश देता है.

झांकी के पिछले हिस्से में बड़े आकार के हाथ सभी जाति धर्मों और क्षेत्रों के भारत के नागरिकों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो ‘नशा मुक्त भारत’ के विजन का प्रसार करते दिख रहे हैं.

झांकी के किनारों पर, भारत के विभिन्न हिस्सों से संबंधित लोगों को ‘एक साथ हम यह कर सकते हैं’ आदर्श वाक्य के साथ ड्रग्स से लड़ने का संकल्प लेते हुए दिखाया गया है.

झांकी के निचले हिस्से में, दो हाथ एक ऊंचे आकार के रूप में जुड़ते हुए, दवाओं के खिलाफ सभी स्टेकहोल्डर्स की भागीदारी, समर्पण और एकजुटता का प्रतिनिधित्व करते हैं.

राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने के अपने उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध झांकी के अलावा, NCB के कर्मी NARK-9 दस्ते के साथ-साथ अपने अनिवार्य कार्य को अथक और उद्देश्यपूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कम से कम 75,000 किलोग्राम जब्त किए गए ड्रग्स को नष्ट करने के लिए भारत की आजादी के 75वें वर्ष के प्रतीक तौर पर 75 दिनों का एक विशेष मिशन शुरू किया था.

यह लक्ष्य 60 दिनों के भीतर काफी पहले हासिल कर लिया गया था. अब तक एक लाख किलोग्राम से अधिक नशीला पदार्थ और नारकोटिक्स को नष्ट किया जा चुका है.

केंद्रीय गृहमंत्री ने इस साल 30 जुलाई को चंडीगढ़ में बटन दबाकर 31000 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थों को नष्ट कर इस मिशन की शुरुआत की थी.

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि नशा एक गंभीर समस्या है जो पीढ़ियों को नष्ट कर रही है और ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए भी किया जाता है.

उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूरे देश में जांच कर सकता है. उन्होंने कहा, ‘अगर अंतर-राज्यीय जांच की जरूरत है तो एनसीबी प्रत्येक राज्य की मदद करने के लिए तैयार है. यहां तक ​​कि अगर देश के बाहर जांच की जरूरत है तो एनआईए भी राज्यों की मदद कर सकती है.’

देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, आर्थिक प्रगति और मजबूत आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को दर्शाती 23 झांकियां – राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से 17 और विभिन्न मंत्रालयों और विभागों से छह झांकियां कर्तव्य पथ पर उतरीं.

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को कर्तव्य पथ से 74वां गणतंत्र दिवस समारोह में देश का नेतृत्व किया.

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी परेड में मुख्य अतिथि थे.

आजादी के 75वें वर्ष को लेकर पिछले साल से समारोह को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा है, इस साल समारोह को तत्परता, उत्साह, देशभक्ति और ‘जन भागीदारी’ के रूप में चिह्नित किया गया है, जैसा कि प्रधान मंत्री मोदी ने कल्पना की थी.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को सप्ताह भर चलने वाले समारोह की शुरुआत हुई थी. इस अवसर के लिए, 23 और 24 जनवरी को नई दिल्ली में एक तरह का सैन्य टैटू और जनजातीय नृत्य उत्सव ‘आदि शौर्य – पर्व पराक्रम का’ आयोजित किया गया था.

इन कार्यक्रमों का समापन 30 जनवरी को होगा, जिसे शहीद दिवस के रूप में मनाया जाना है.


यह भी पढ़ें : विश्व कप जीता लेकिन धूमधाम नहीं- झारखंड के नेत्रहीन क्रिकेटर बच्चों के लिए बेहतर स्कूल चाहते हैं


 

share & View comments