नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर बृहस्पतिवार को कहा कि आज का भारत स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर है।
उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
बिरला ने अपने संदेश में कहा, ‘‘15 अगस्त का यह दिन हर भारतीय के हृदय में गौरव, और आत्मसम्मान का भाव जगाता है। आज वह दिन है जब हम अपने अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों और राष्ट्रनायकों का आभार व्यक्त करते हैं जिनके संघर्ष, त्याग, तपस्या और बलिदान के कारण हमें आज़ादी मिली।’’
उन्होंने कहा कि यह देशवासियों के लिए गौरव का विषय है कि आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम विज्ञान, चिकित्सा, तकनीक, अंतरिक्ष, खेल जैसे क्षेत्रों में विश्व के अग्रणी देश के रूप में उभरे हैं। आज का भारत स्वाभिमानी भारत है, आत्मनिर्भर भारत है।’’
भाषा हक
हक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.